img-fluid

रूस ने की यूक्रेन में युद्धविराम की घोषणा, नागरिकों के लिए सुरक्षित कॉरिडोर खोलने पर जताई सहमति

March 05, 2022


डेस्क: रूस (Russia) ने यूक्रेन के साथ जारी जंग (Russia Ukraine War) के 10वें दिन एक बड़ी घोषणा की है. उसने शनिवार को यूक्रेन में युद्धविराम (Ceasefire) का ऐलान कर दिया है, ताकि आम नागरिकों के देश छोड़ने के लिए सुरक्षित मानवीय कॉरिडोर खोले जा सकें. इस बात की जानकारी रूस की सरकारी समाचार एजेंसी स्पूतनिक ने दी है. रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले से एजेंसी ने बताया है कि रूसी पक्ष ने मारियुपोल और वोल्नोवख शहर से लोगों के निकलने के लिए शांति बनाए रखने और मानवीय कॉपेडोर खोलने का फैसला लिया है. ऐसा नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है.

मंत्रालय के अनुसार कॉरिडोर के खुलने से मारियुपोल और वोल्नोवख शहरों के निवासियों को रणनीतिक बंदरगाह शहर मारियुपोल सहित दूसरे इलाकों को खाली करने में मदद मिलेगी. इससे पहले शनिवार को ही प्रकाशित एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मारियुपोल के मेयर वादिम बॉयचेंको ने कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल को चारों तरफ से ब्लॉक कर दिया है. जिसकी वजह से यहां तक खाना और पानी भी नहीं पहुंच पा रहा है.


बीते हफ्ते यूक्रेन पर हुआ था हमला
रूस की सेना ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला कर दिया था. इससे पहले महीनों तक उसने इस देश को चारों तरफ से घेरने का काम किया था. जिसपर यूक्रेन ने बार-बार चिंता जताई थी. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने बीते गुरुवार को आदेश दिया था कि यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू किया जाएगा. उन्होंने अपने इस आदेश से पहले यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में स्थिति दोनेत्सक और लुहांस्क को स्वतंत्र क्षेत्र घोषित कर दिया था.

तहस नहस हुए यूक्रेन के कई शहर
यूक्रेन में उसी दिन से युद्ध जारी है. यहां के कई खूबसूरत शहर तहस-नहस हो गए हैं. यूक्रेन की सरकार और लोगों का कहना है कि उन्हें नाटो, अमेरिका और पश्चिमी देशों से जैसी मदद की उम्मीद थी, वैसी नहीं मिली है. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने देश से सुरक्षित बाहर निकालने की अमेरिकी मदद भी ठुकरा दी थी. उन्होंने कहा कि उन्हें देश की रक्षा के लिए हथियारों की जरूरत है ना कि सवारी की. इस युद्ध को खत्म करने के लिए रूस और यूक्रेन के बीच दो राउंड की बैठक हो गई है. अब अगले हफ्ते तीसरे राउंड की बैठक होने की उम्मीद है.

Share:

बंबई बाजार, पंढरीनाथ और टोरी कॉर्नर में सडक़ें खोदीं

Sat Mar 5 , 2022
24 घंटे पानी सप्लाय लाइन बिछाने के लिए काम शुरू चार टंकियों के लिए बिछाई जा रही हैं लाइनें, तीन से चार माह में काम पूरा होने की उम्मीद इंदौर। नगर निगम (municipal Corporation) ने स्मार्ट सिटी एरिया (smart city area) में पानी की चार टंकियों से 24 घंटे पानी सप्लाय की योजना (water supply […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved