img-fluid

रूस ने लोगों को निकालने के लिए यूक्रेन के दो शहरों में किया युद्धविराम का ऐलान

March 05, 2022


मॉस्को । रूस (Russia) ने युद्धग्रस्त क्षेत्रों से (From War-torn areas) लोगों को निकालने के लिए (To Evacuate People) यूक्रेन के दो शहरों में (In Two Cities of Ukraine)अस्थायी युद्धविराम (Ceasefire) की घोषणा की है (Announces) । मॉस्को में रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार संघर्ष विराम आज (स्थानीय समयानुसार) सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक घोषित किया गया है।


यूक्रेनी पक्ष द्वारा इसे लेकर सहमति व्यक्त की गई थी, मानवीय गलियारे दक्षिण यूक्रेन में मारियुपोल और वोल्नोवाखा से नागरिकों को बाहर निकलने की अनुमति देंगे। मंत्रालय ने हालांकि यह खुलासा नहीं किया कि युद्धविराम कितने समय तक चलेगा। गुरुवार को अपने दूसरे दौर की शांति वार्ता के दौरान, रूसी और यूक्रेनी वार्ताकारों ने नागरिकों के बाहर निकलने के लिए मानवीय गलियारों की स्थापना और निकासी मार्गो के साथ शत्रुता को अस्थायी रूप से समाप्त करने पर सहमति व्यक्त की।

यूक्रेन में राष्ट्रपति भवन के पास हमले की कोशिश की गई है। अंग्रेजी न्यूज चैनल इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति जेलेंस्की के आवास (राष्ट्रपति भवन) के पास मिसाइल दागी गई थी। चूंकि, वहां आसपास एंटी-मिसाइल सिस्टम एक्टिव था, लिहाजा वह नष्ट हो गई।इस बीच, कीव में कई धमाकों की खबर है, जबकि सुमी में जमीनी जंग तेज हो चली है। वहीं, मारियोपोल भी चारों ओर से घेर लिया गया है। कहा जा रहा है कि तीसरे दौर की बातचीत रविवार तक संभव है। इससे पहले, 28 फरवरी को पहले दौर व तीन मार्च को दूसरे दौर की वार्ता हुई, जो कि बेनतीजा रहीं।

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का आज (पांच मार्च, 2022) 10वां दिन है। यूक्रेन के अखबार दि कीव इंडिपेंडेंट ने पेंटागन के अफसर के हवाले से बताया कि रूस ने इस हफ्ते 500 से अधिक मिसाइलें दागीं, क्योंकि वह पूरे यूक्रेन को कब्जाने की ओर बढ़ चुका है। रूस एक दिन में दो दर्जन के हिसाब से हर किस्म की मिसाइलें लॉन्च कर रहा है।उधर, रूस के दावों (कीव छोड़ने के आरोप) पर पलटवार करते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने साफ किया है कि कोई कहीं नहीं भागा है। वह कहीं नहीं गए हैं, जबकि वह आखिरी वक्त तक देश की रक्षा करेंगे। उन्होंने इसके साथ ही चेताते हुए यह भी कहा है कि यूक्रेन अगर खत्म हुआ, तो यूरोप खत्म हो जाएगा। उन्होंने इस दौरान यूरोप से चुप न रहने की अपील की।

इससे पहले, दि कीव इंडिपेंडेंट की खबर में बताया गया कि खारकीव में कई धमाकों की आवाज सुनी गई। इस बीच, स्थानीयों को आसपास के शेल्टर्स में जाकर शरण लेने की सलाह दी गई है।वैसे, रूस और यूक्रेन में और तनाव बढ़ने की आशंका है। नेटो ने सैनिकों को अलर्ट करते हुए उनकी तैनाती कर दी है, जबकि रूस ने मारियोपोल को चारों ओर से घेर लिया है। यह भी खबर है कि संकटग्रस्त यूक्रेन ने जर्मनी से मदद मांगी है। रूस से जंग के बीच यूक्रेन ने टैंक, हेलीकॉप्टर, सब्मरीन और असॉल्ट राइफल की मांग की है।

Share:

Vastu Tips: तरक्की और घर में सुख शांति के लिए खाना खाते समय इन नियमों का करें पालन

Sat Mar 5 , 2022
डेस्क: घर में सुख-शांति एवं समृद्धि भरा माहौल बना रहे और तरक्की ( Success in life ) कदमों पर हो, इसकी चाहत किसे नहीं होती. इसके लिए अमूमन हर व्यक्ति मेहनत और लगन से अपने प्रोफेशन ( vastu tips for job ) में कार्य करने में जुटा रहता है. कभी-कभी कड़ी मेहनत और लगन के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved