मास्को। यूक्रेन संकट (Ukraine crisis) के बीच बुधवार को रूस (Russia) और चीन (China) ने वर्चुअली समिट (Virtually Summit)की. बैठक के बाद रूस (Russia) ने बयान जारी कर कहा कि इस संकट पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) ने उसके स्टैंड का समर्थन किया है. रूस (Russia) का कहना है कि नाटो को अपने खेमे में यूक्रेन (Ukraine) को शामिल करने का प्रयास बंद करना चाहिए और इसके लिए उसे रूस (Russia) को सुरक्षा गारंटी देनी चाहिए.
पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) के बीच वर्चुअली समिट हुई. इस समिट में पुतिन ने चिनफिंग को बताया कि अमेरिका और नाटो से रूस (Russia) के राष्ट्रीय हितों के लिए खतरा बढ़ा है. नाटो लगातार अपने सैन्य बुनियादी ढांचे को रूसी सीमाओं के करीब ला रहा है. उशाकोव के मुताबिक पुतिन ने बैठक में इस बात पर बल दिया कि नाटो और अमेरिका को कानूनी रूप से बाध्यकारी सुरक्षा गारंटी पर रूस के साथ बात करनी चाहिए. बैठक में शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने कहा, ‘वह रूस की चिंताओं को समझते हैं और रूस के लिए इन सुरक्षा गारंटी को पूरा करने के लिए हमारी पहल का पूरा समर्थन करते हैं.’
रूस ने पश्चिमी देशों से मांगी गारंटी
रूसी राष्ट्रपति ने पश्चिमी देशों से इस बात की गारंटी मांगी है कि वह यूक्रेन (Ukraine) को अपने खेमे में शामिल नहीं करेगा और वहां पर अपने सैनिकों या हथियारों की तैनाती नहीं करेगा. उसकी इस मांग पर पश्चिमी देशों ने कोई जवाब नहीं दिया है और रूस से अपनी सेनाओं को बॉर्डर से पीछे हटाने का आग्रह किया है. हाल के वर्षों में अमेरिकी खेमेबंदी का मुकाबला करने के लिए रूस (Russia) और चीन (China) ने आपसी सहयोग को गहरा किया है. दोनों ही देशों को अपनी आंतरिक नीतियों को लेकर कई तरह के प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रतिबंधों का सामना कर रहे रूस-चीन
चीन (China) को जहां अल्पसंख्यकों, विशेषकर शिनजियांग में उइगर मुसलमानों के खिलाफ दुर्व्यवहार और हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक आंदोलनकारियों पर की गई कार्रवाइयों के लिए प्रतिबंध झेलने पड़ रहे हैं. ताइवान पर हमले की धमकी को देखते हुए भी अमेरिकी खेमे के देश उसके खिलाफ खड़े हैं. वहीं रूस (Russia) को यूक्रेन के क्रीमिया प्रायद्वीप पर कब्जा करने और विपक्षी नेता एलेक्सी नेवलेनी को जहर देने व कारावास में रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved