• img-fluid

    संयुक्त राष्ट्र में रूस और चीन ने लीबिया पर नहीं होने दी एक रिपोर्ट जारी

  • September 27, 2020


    संयुक्त राष्ट्र । रूस और चीन ने संयुक्त राष्ट्र की लीबिया पर एक रिपोर्ट को जारी होने से रोक दिया। रिपोर्ट में रूस पर आरोप लगाए हैं कि उसने लीबिया में कमांडर खलीफा हिफ्तार के नेतृत्व वाले गुट को हथियारों की मदद देकर अंतरराष्ट्रीय नियमों की अवहेलना की है।

    रिपोर्ट को जारी होने से रोकने के लिए चीन ने रूस का साथ देने को अपने विशेष अधिकारों का इस्तेमाल किया। लीबिया पर प्रतिबंधों की निगरानी करने वाली संयुक्त राष्ट्र की समिति की अध्यक्षता कर रहे जर्मनी ने यह रिपोर्ट तैयार की है। संयुक्त राष्ट्र में जर्मनी के उप राजदूत गनटर सौटर ने बताया कि उन्होंने रिपोर्ट जारी करने पर रोक लगाने के खिलाफ सुरक्षा परिषद में मुद्दा उठाया है।

    बताया जा रहा है कि कई प्रतिनिधिमंडलों ने विशेषज्ञों की तैयार की गई इस रिपोर्ट को जारी करने को कहा है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। यह रिपोर्ट उन देशों व लोगों के नाम सामने लाने में मददगार होती जो समझौतों के बावजूद लीबिया में हथियारों के प्रतिबंध का स्पष्ट रूप से उल्लंघन करते रहते हैं। लेकिन फिलहाल रोकी जा चुकी यह रिपोर्ट कब दुनिया के सामने आ सकेगी, अब आगे कुछ कहा नहीं जा सकता है ।

    Share:

    आज फिर मन की बात करेंगे पीएम, कोरोना और किसान बिल पर हो सकता है फोकस

    Sun Sep 27 , 2020
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से देश को संबोधित करेगें। यह ‘मन की बात-2.0’ का 16वां भाग है। कार्यक्रम का प्रसारण आज सुबह 11 बजे किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी मन की बात कार्यक्रम में कोरोना को लेकर बने हालात पर चर्चा कर सकते हैं। इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved