• img-fluid

    रूस ने यूक्रेन पर फिर किया मिसाइल अटैक, 3 लोगों की मौत

  • November 23, 2022

    कीव: रूस (Russia) ने फिर एक बार यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हमला किया है. इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 घायल बताए जा रहे हैं. रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच पिछले 9 महीनों से जंग जारी है लेकिन रूस के हमलों में अभी तक कोई कमी नहीं आई है. हाल ही में यूक्रेनी सेना (Ukrainian army) खेरसॉन को मुक्त कराने में सफल हुई थी जिसके बाद रूस की बौखलाहट साफ नजर आ रही है. इसी बौखलाहट का नतीजा है कि रूस अब हर दूसरे दिन यूक्रेन पर मिसाइल दाग रहा है.

    रूस ने कीव पर बुधवार को जबरदस्त मिसाइल अटैक (missile attack) किया है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. इन हमलों में बुनियादी ढांचों को निशाना बनाने की खबर सामने आई है जिसके बाद अधिकारियों ने कीव के कुछ हिस्सों और पड़ोसी मोल्दोवा क्षेत्र (Moldova region) में बिजली कटौती की सूचना दी.


    विदेश मामलों (foreign affairs) के पहले डिप्टी मिनिस्टर एमीन डेज़ेपर ने ट्विटर पर इस रूसी हमले से मची तबाही की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, “कीव सहित यूक्रेनी शहरों पर रूसी ​​आतंकवादियों द्वारा एक और बड़े पैमाने पर मिसाइल हमला हुआ है. महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधाओं और आवासीय भवनों को नुकसान पहुंचा है. कई शहर बिना बिजली के रह गए हैं. नागरिकों के बीच कई पीड़ित हैं,” ये हमला उस हमले के कुछ दिन बाद किया गया है जिसमें रूस की और से यूक्रेन के कई शहरों में 100 मिसाइलें दागी गई थी.

    वहीं, रूसी हमलों के मद्देनजर कीव सहित पूरे यूक्रेन में आज हवाई हमले की चेतावनी देने वाला सायरन बजाया गया. सायरन बजने के कुछ ही समय बाद कीव में कई धमाकों की आवाज भी सुनाई दी, जिनसे लगा कि शहर में कई बम विस्फोट हुए हैं. मेयर विटाली क्लिश्को ने टेलीग्राम पर लिखा है कि राजधानी के बुनियादी ढांचों में से एक हमले की चपेट में आया है. उन्होंने लोगों से बंकरों में रहने को कहा है. हवाई हमले की चेतावनी देने वाला सायरन लगातार बज रहा है.’

    Share:

    रोनाल्डो पर 2 मैच का बैन और लाखों का जुर्माना लगा, जानिए वजह

    Wed Nov 23 , 2022
    नई दिल्ली: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Portugal’s star footballer Cristiano Ronaldo) फिलहाल कतर में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हालांकि इस बीच उन्हें बुरी खबर मिली है क्योंकि इंग्लैंड के फुटबॉल एसोसिएशन (football association of england FA) ने उनपर 49 लाख रुपए का जुर्माना और दो मैचों का बैन लगाया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved