• img-fluid

    रूस ने यूक्रेन पर फिर दाग दिए 9 क्रूज मिसाइल, 3 टन के FAB-3000 बम का हुआ इस्तेमाल

  • June 21, 2024

    डेस्क: रूस और यूक्रेन युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. युद्ध को लेकर बड़ी-बड़ी बातें सामने आ रही हैं. अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया कि रूस ने यूक्रेन पर पहली बार 3 टन का FAB-3000 बम का इस्तेमाल किया है. वॉरजोन की रिपोर्ट के अनुसार, FAB-3000 रूस के सबसे विस्फोटक बमों में से एक है.

    अब यूक्रेन से जो वीडियो आए हैं, उसमें यही कहा जा रहा है कि रूस ने FAB-3000 M54 का इस्तेमाल किया है. इन बमों के जरिए 3 मंजिला इमारत को निशाना बनाया गया है. रिपोर्ट में ऐसा भी दावा है कि रूस ने यूक्रेन में बड़े पैमाने पर 6600 पाउंड के FAB-3000 M54 बमों को तैनात भी कर दिया है. जो यूक्रेन की सेना के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है. जारी वीडियो में तीन मंजिला इमारत के साथ आसपास हवाई हमला देखा जा सकता है.


    यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूसी सेना कई बमों का इस्तेमाल कर रही है. जिनमें 500 किलोग्राम श्रेणी के छोटे ग्लाइड बमों की संख्या सबसे ज्यादा है. इसको लेकर जनवरी में रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें UMPK 1,500-किलोग्राम वर्ग और FAB-1500 M54 को दिखाया गया. माना गया कि FAB-1500 ग्लाइड बमों का इस्तेमाल यूक्रेन युद्ध में हुआ है.

    Share:

    लखनऊ में NEET मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

    Fri Jun 21 , 2024
    लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में राजधानी लखनऊ में यूजीसी-नेट और नीट यूजी परीक्षा में कथित पेपर लीक को लेकर कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं इस प्रदर्शन के दौरान विधानसभा घेरने जा रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस की बीच झड़प हो गई. इस दौरान कांग्रेसियों ने सड़क पर लगी बैरिकेडिंग को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved