• img-fluid

    रूस ने फिर यूक्रेन पर बरसाए बम, हैवी शेलिंग में 5 लोगों की मौत

  • July 09, 2022


    कीव: रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से जंग के मैदान में डटे हुए हैं. इस लड़ाई में बेगुनाहों की मौत हो रही है. रूस ने यूक्रेन पर फिर से बमबारी की है. इस हमले में करीब 5 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि एक 12 साल का लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया है. यूक्रेन की मीडिया के मुताबिक रूस की सेना ने बम बरसाए. इसमें 5 यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो गई.

    रूसी सैनिकों ने डोनेट्स्क ओब्लास्ट में बखमुट और सिवर्सक को निशाना बनाया है. दो देशों के बीच छिड़ी इस जंग में अभी तक यूक्रेन के कई नागरिक मारे जा चुके हैं, जबकि हजारों की संख्या में घायल हुए हैं. रूस की सेना ने यूक्रेन के कई शहर खंडहर में तब्दील कर दिए हैं. इमारतें तबाह कर दी हैं. कई घर वीरान हो चुके हैं. जंग की वजह से लोग बेघर हो गए हैं तो हजारों लोगों ने पलायन कर लिया.


    हाल ही में रूस की सेना ने यूक्रेन के ओडेसा ओब्लास्ट में एक बिल्डिंग को निशाना बनाया था. इस अटैक में यूक्रेन के 10 बेगुनाह लोगों की मौत हो गई थी. कई लोग घायल हुए थे. ओडेसा ओब्लास्ट के गवर्नर सेरही ब्रैचुक ने बताया था कि रूसी मिसाइल ने 9 मंजिला ऊंची इमारत को निशाना बनाया है. इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही एक मिसाइल बिल्होरोड-डिनिस्ट्रोवस्की में दागी गई.

    इससे पहले 27 जून को रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन के क्रेमेनचुक शहर में एक शॉपिंग सेंटर को उस वक्त बर्बाद कर दिया जब उस मॉल में सैकड़ों लोग थे. इस हमले में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए थे. जंग को लेकर दोनों देशों के अपने-अपने दावे हैं. लेकिन घर उन लोगों के तबाह हो रहे हैं, जो बेकसूर हैं, इस युद्ध की वजह से कई लोगों ने अपनों को खो दिया है. तो किसी के जीवन में जंग के ऐसे निशां बाकी रह गए हैं, जो कभी नहीं मिट सकेंगे.

    Share:

    Hero Splendor जैसी दिखती है ये इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत

    Sat Jul 9 , 2022
    नई दिल्ली: इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल Hero Splendor जैसी दिखने वाली अब एक इलेक्ट्रिक बाइक भी मार्केट में आ गई है. इसे लॉन्च किया है एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी ADMS eBikes ने. इस बाइक की खासियत इसकी 140km की रेंज और इसकी कीमत है. नई बाइक का नाम है ADMS Boxer […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved