मॉस्को (Moscow)। रूस (Russia) में विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी (Opposition leader Alexey Navalny) की मौत के बाद उनकी याद में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए रूस भर में 115 से अधिक लोगों (More than 115 people) को हिरासत में लिया गया है। बता दें, नवलनी की मौत 16 फरवरी को गिरने और बेहोश होने के बाद मृत्यु हो गई थी।
इन जगहों से हुई गिरफ्तारी
रिपोर्ट के अनुसार, रूस के नोवोसिबिर्स्क (Novosibirsk) में सबसे अधिक 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, जिस जगह नवलनी को दफनाया गया था यानी मॉस्को में कम से कम 10 लोगों को पकड़ा गया है। इसके अलावा, येकातेरिनबर्ग और वोरोनिश क्षेत्र में क्रमशः 10 और 14 को हिरासत में लिया गया है। चेल्याबिंस्क, ओम्स्क, व्लादिकाव्काज, सोची, सेंट पीटर्सबर्ग, निजनी नोवगोरोड, कजान और उलान-उडे सहित अन्य शहरों में भी लोगों के हिरासत में लिए जाने की खबर मिली है।
अंतिम संस्कार को लेकर उमड़ी भीड़
नवलनी के अंतिम संस्कार को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस तैनाती की गई थी। वहीं, कईयों को हिरासत में लेने के बावजूद पुतिन के कट्टर आलोचक रहे नवलनी के अंतिम संस्कार के लिए मॉस्को में हजारों लोग एकत्र हुए।
क्वेंच माई सोरो चर्च में कार्यक्रम
चर्च ऑफ द आइकन ऑफ द मदर ऑफ गॉड ‘क्वेंच माई सोरो’ में आयोजित अंतिम संस्कार में नवलनी के चेहरे के साथ फूलों से ढके एक खुले ताबूत को दिखाया गया था। उनके ताबूत को फ्रैंक सिनात्रा के ‘माई वे’ के उपभेदों में उतारा गया था। एलेक्सी नवलनी की स्मारक पर दर्जनों लोग इकट्ठा हुए। प्रदर्शनकारियों ने फूल और मोमबत्तियां रखीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved