इंदौर। सालों पहले होने वाले चुनावों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत बहुत कम रहता था, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में ग्रामीण क्षेत्र की महिला मतदाताओं ने रुचि दिखाते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदान किया। वहीं इंदौर 4 भी महिलाओं द्वारा सर्वाधिक मतदान वाली विधानसभा में शामिल हुआ। अगर आठों विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो पुरुषों के मुकाबले करीब साढ़े 7 प्रतिशत वोट महिलाओं के कम डले हैं।
धूप और घर के कामों का बहाना बनाकर महिलाएं मतदान से पीछे हटती हैं, लेकिन इस बार महिलाओं ने अपने मतदान का खूब उपयोग किया। पिछले कुछ चुनावों से महिला मतदाताओं में जाग्रति नजर आने लगी है और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी चुनाव में बढ़-चढक़र भाग लेने लगी हैं। यही कारण रहा है कि हर बार मतदान का प्रतिशत बढ़ता है। चूंकि इस बार सीधा-सीधा चुनाव था, फिर भी महिला मतदाताओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और इसमें भी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आगे रहीं। ग्रामीण क्षेत्र की देपालपुर, राऊ और सांवेर विधानसभा देखी जाए तो देपालपुर में 59.18 प्रतिशत, राऊ में 59.13 प्रतिशत और सांवेर में 60.98 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया।
इसके बाद इंदौर शहर की विधानसभा के रूप में 4 नंबर ने बाजी मारी है। 4 नंबर में 60.44 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सबसे कम महिलाओं का मतदान 3 नंबर विधानसभा में देखने को मिला। यहां 94 हजार 24 महिला मतदाता थीं, जिनमें से 50 हजार 766, यानी 53.99 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। इसके अलावा 1 नंबर में 57.88 प्रतिशत, 2 नंबर में 56.82 प्रतिशत, पांच नंबर में 54.49 प्रतिशत महिलाएं वोट डालने में आगे रहीं। हालांकि लोकसभा सीट पर जिस हिसाब से मतदान हुआ, उससे ये आंकड़े संतोषजनक हैं, क्योंकि किसी भी विधानसभा में कुल मतदान का आंकड़ा 70 के पार नहीं पहुंचा।
थर्ड जेंडर का प्रतिशत 69.07 रहा
इंदौर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा थर्ड जेंडर विधानसभा 3 में हैं। यहां 66 थर्ड जेंडरों के वोट आते हें। इनमें इस बार 54 ने मतदान किया। यानी थर्ड जेंडर की वोटिंग में 81.81 प्रतिशत ने मतदान किया। वहीं अन्य विधानसभा क्षेत्रों में थर्ड जेंडरों ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। सांवेर विधानसभा में मात्र 1 थर्ड जेंडर है, लेकिन उसने मतदान नहीं किया। कुल मिलाकर लोकसभा में 69.07 प्रतिशत थर्ड जेंडरों ने मतदान का उपयोग किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved