भोपाल। शिवराज सरकार के बजट में प्रदेश में ग्रामीण और कम लंबाई की सड़कों को प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय और लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए तैयारी प्रारंभ कर दी है। विधायकों से उनकी प्राथमिकताएं पूछी गई हैं ताकि प्राथमिकताएं तय की जा सकें। प्रथम अनुपूरक बजट में भी जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को पर्याप्त स्थान दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अधिक लंबाई के मुख्य मार्ग केंद्र सरकार के आर्थिक सहयोग से बनाए जा रहे हैं। तीन हजार करोड़ रुपये के नए प्रस्ताव भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दिए हैं। रेलवे ओवर ब्रिज और फ्लाईओवर केंद्रीय सड़क निधि से बनाए जा रहे हैं। नए मार्ग भी प्रस्तावित किए गए हैं। वहीं, कम लंबाई की सड़कें राज्य के बजट से प्राथमिकता पर बनाई जाएंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved