img-fluid

अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मुकाबले रुपया की स्थिति बेहतर : सीतारमण

September 25, 2022

वित्त मंत्री ने कहा, आरबीआई और वित्त मंत्रालय की इसकी गिरावट पर है नजर

नई दिल्ली/पुणे। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि दुनिया की अन्य मुद्राओं की तुलना (Comparison of other world currencies) में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर (Indian Rupee) के मुकाबले (US Dollar) कहीं ज्यादा मजबूती से खड़ा रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) और वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की इस पर नजर है।


निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर गिरने के बाद भारतीय मुद्रा की स्थिति को लेकर जताई जा रही चिंताओं के बीच यह बात कही। उन्होंने कहा कि आरबीआई और वित्त मंत्रालय रुपये की स्थिति पर लगातार करीबी नजर रखे हुए है।

वित्त मंत्री ने पुणे में कहा कि वैश्विक मुद्राओं के उतार-चढ़ाव की मौजूदा स्थिति में अगर किसी एक मुद्रा ने अपनी स्थिति को बहुत हद तक बनाए रखा है, तो यह भारतीय रुपया ही है। उन्होंने कहा कि हमने बहुत अच्छी तरह इस स्थिति का सामना किया है। दरअसल अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बड़ी गिरावट के साथ एक दिन पहले 81 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

उल्लेखनीय है कि निर्मला सीतारमण इन दिनों महाराष्ट्र के पुणे और बारामती जिले के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्र में मिले कोरोना के 25 नये मामले, 24 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

Sun Sep 25 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 25 नये मामले (25 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 24 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 204 हो गई है। हालांकि, राहत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved