वित्त मंत्री ने कहा, आरबीआई और वित्त मंत्रालय की इसकी गिरावट पर है नजर
नई दिल्ली/पुणे। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि दुनिया की अन्य मुद्राओं की तुलना (Comparison of other world currencies) में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर (Indian Rupee) के मुकाबले (US Dollar) कहीं ज्यादा मजबूती से खड़ा रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) और वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की इस पर नजर है।
निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर गिरने के बाद भारतीय मुद्रा की स्थिति को लेकर जताई जा रही चिंताओं के बीच यह बात कही। उन्होंने कहा कि आरबीआई और वित्त मंत्रालय रुपये की स्थिति पर लगातार करीबी नजर रखे हुए है।
वित्त मंत्री ने पुणे में कहा कि वैश्विक मुद्राओं के उतार-चढ़ाव की मौजूदा स्थिति में अगर किसी एक मुद्रा ने अपनी स्थिति को बहुत हद तक बनाए रखा है, तो यह भारतीय रुपया ही है। उन्होंने कहा कि हमने बहुत अच्छी तरह इस स्थिति का सामना किया है। दरअसल अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बड़ी गिरावट के साथ एक दिन पहले 81 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
उल्लेखनीय है कि निर्मला सीतारमण इन दिनों महाराष्ट्र के पुणे और बारामती जिले के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved