मुंबई । घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के बीच शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे टूटकर 74.90 के स्तर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.85 पर खुला और फिर कमजोरी दर्शाता हुआ 74.90 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव 74.84 के मुकाबले छह पैसे की गिरावट को दर्शाता है।
दिन के कारोबार में रुपये ने 74.74 के ऊपरी स्तर और 74.93 के निचले स्तर को छुआ। इसबीच आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक थोक कीमतों पर आधारित महंगाई जुलाई में नकारात्मक 0.58 प्रतिशत रही, हालांकि इस दौरान खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेजी हुई।
डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति जून में नकारात्मक 1.81 प्रतिशत थी। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत घटकर 93.29 पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को पूंजी बाजार में सकल आधार पर 416.28 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसबीच ब्रेंट क्रूड वायदा 0.67 प्रतिशत गिरकर 44.66 डालर प्रति बैरल पर आ गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved