बड़ी खबर विदेश व्‍यापार

भारत और म्यांमार के बीच रुपया-क्यात व्यापार तंत्र की हुई शुरुआत

-भारत ने म्यांमार को पहली बार एक करोड़ रुपये की दाल की निर्यात

नई दिल्ली (New Delhi)। भारत और म्यांमार (India and Myanmar) के बीच रुपया-क्यात व्यापार तंत्र (Rupee-kyat trading system) की शुरुआत हो गई है। भारत (India) ने रुपया-क्यात व्यापार समझौते (Rupee-kyat trade agreement) के तहत म्यांमार को पहली बार एक करोड़ रुपये (One crore rupees) से अधिक की दालों का निर्यात किया है। ये कदम दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देगा और स्थानीय मुद्राओं के उपयोग को बढ़ाएगा।


यंगून में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट जारी एक बयान में बताया कि रुपया-क्यात व्यापार समझौते की व्यवस्था अब चालू है। बयान में कहा गया है कि पंजाब नेशनल बैंक के यंगून कार्यालय ने आज एक करोड़ रुपये से अधिक की दाल निर्यात के पहले लेन-देन को सफलतापूर्वक पूरा किया। हम दोनों पक्षों के व्यवसायों को इस व्यवस्था से लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

उल्लेखनीय है कि भारतीय दूतावास ने भारत-म्यांमार चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएमसीसी) के सहयोग से फरवरी में रुपया-क्यात व्यापार समझौते के उपयोग पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया था। इससे पहले म्यांमार के केंद्रीय बैंक ने 26 जनवरी, 2024 को स्पेशल रुपी वोस्ट्रो अकाउंट (एसआरवीए) के तहत भुगतान प्रक्रियाओं के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे। यह नया तंत्र समुद्री और सीमा व्यापार दोनों के लिए स्थानीय मुद्राओं में सीधे भुगतान करके वस्तुओं और सेवाओं के लिए लागू होगा।

Share:

Next Post

देश का कोयला उत्पादन जून में 14 फीसदी बढ़कर 8.46 करोड़ टन पर पहुंचा

Wed Jul 3 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। देश का कोयला उत्पादन (Country coal production) पिछले वर्ष की तुलना में जून 2024 में उल्लेखनीय वृद्धि (significant increase) हुई है। इस साल जून में कोयला का उत्पादन (Coal production) 14.49 फीसदी (Increase by 14.49 percent) बढ़कर 84.63 मीट्रिक टन (84.63 metric tons) पर पहुंच गया है। पिछले साल इसी अवधि […]