• img-fluid

    रुपाली गांगुली के सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई हलचल, क्‍या उन्‍हें Anupamaa से हटा रहे हैं मेकर्स?

  • January 04, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । टीवी सीरियल अनुपमा (tv serial anupama) में पिछले कुछ वक्त के भीतर कई एक्टर्स को हटाया गया है और कई को रिप्लेस किया गया है। टीआरपी लिस्ट में लंबे वक्त से पहले पायदान पर बने हुए इस सीरियल से पहले समर का किरदार निभाने वाले एक्टर पारस कलनावत (Paras Kalnawat) को हटाया और फिर रिप्लेस करके लाए गए एक्टर सागर पारेख के साथ इस किरदार की ही छुट्टी कर दी गई। लेकिन अगर कोई कहे कि मेकर्स अनुपमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Actress Rupali Ganguly) को ही हटाने के बारे में सोच रहे हैं तो?

    लीप के बाद बहुत कुछ बदल रहे मेकर्स
    अनुपमा सीरियल की शुरुआत से लेकर अभी तक रुपाली गांगुली ही अनुपमा का किरदार निभा रही हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें मिले जुले रिएक्शन मिलते रहे हैं लेकिन पिछले कुछ वक्त में उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया गया है। वजह कभी उनकी एक्टिंग रही तो कभी उनके किरदार द्वारा की गई चीजें। अब रुपाली गांगुली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ ऐसा लिख दिया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है।


    अनुपमा की इस पोस्ट ने मचा दी हलचल
    रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं इतनी शालीन हूं कि यह जान पाई कि मुझे रिप्लेस किया जा सकता है। लेकिन मैं इतनी समझदार भी हूं कि मुझ जैसी कोई और दूसरी नहीं है।” रुपाली गांगुली का यह लिखना ही इंटरनेट पर उनका नाम ट्रेंड कराने के लिए काफी था। हालांकि यह साफ नहीं है कि उन्होंने यह बात अपने सीरियल के सिलसिले में लिखी है या फिर उनका संदर्भ कुछ और ही था। लेकिन फैंस इसे ‘अनुपमा’ सीरियल से ही जोड़कर देख रहे हैं।

    लीप के साथ हटा दिए गए ये सभी कलाकार
    बता दें कि अनुपमा सीरियल से अभी तक मुक्कू का किरदार खत्म किया जा चुका है। छोटी अनु का किरदार हटाया जा चुका है। कांताबेन का किरदार खत्म किया जा चुका है। यहां तक कि तोषू और किंजल का रोल भी बहुत कम कर दिया गया है। पाखी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस के साथ-साथ और भी कई कलाकारों को हटाया गया है। लेकिन क्या लीप के बाद कहानी को बदलने के बाद अब मेकर्स अनुपमा का रोल करने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को भी हटाएंगे? यह जल्द ही साफ हो जाएगा।

    Share:

    कांग्रेसी सीएम के बेटे का विवादित बयान, भारत की तुलना अफगानिस्तान-पाकिस्तान की

    Thu Jan 4 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya)में होने जा रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह (life consecration ceremony)से जहां देश में भक्ति का माहौल (environment)बन रहा है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेताओं (congress leaders)के बयान से स्थितियां (conditions)असहज होती दिख रही हैं। कर्नाटक के एमएलसी बीके हरिप्रसाद के बाद अब राज्य के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved