• img-fluid

    इंदौर में प्रधानमंत्री का विमान उतारने लिए के दो करोड़ से होगा रनवे सुधार

  • October 11, 2021

    इसलिए पिछले दिनों इंदौर आया था एयरफोर्स वन
    इंदौर, विकाससिंह राठौर।
    पिछले दिनों इंदौर एयरपोर्ट (Indore airport) के रनवे runwayकी क्षमता जांचने के लिए इंदौर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendramodi) के विशेष विमान (special aircraft) एयरफोर्स वन (airforce one) को बिना उतरे ही लौटना पड़ा था, लेकिन प्रधानमंत्री का यह विमान आसानी से उतर सके इसके लिए तत्काल विमानन मंत्रालय (aviation ministry) ने रनवे के विस्तार और सुधार के टेंडर जारी कर दिए। इस काम पर दो करोड़ से ज्यादा राशि खर्च की जाएगी।
    दुनिया के सबसे सुविधासंपन्न और सुरक्षित विमानों (safe planes) में से एक प्रधानमंत्री का विमान 31 अगस्त की शाम इंदौर पहुंचा था और यहां रनवे के काफी पास तक आकर बिना उतरे ही वापस उड़ गया था। इसे प्रैक्टिस फ्लाइट (practice flight) बताया गया था जो भविष्य में पीएम के दौरों को देखते हुए बतौर तैयारी लाई गई थी। इस विमान के आने के बाद प्रबंधन को रनवे पर इसके उतरने और पार्क होने से जुड़ी कुछ जानकारी मुख्यालय स्तर से मिली थी। इसके बाद प्रबंधन (management) ने पाया कि इस विमान को आसानी से उतारने के लिए रनवे में कुछ सुधार किए जाना जरूरी है। इसी आधार पर प्रबंधन ने हाल ही में टेंडर जारी किए हैं, जिसमें एयर इंडिया वन बोइंग-777 (बी777-300ईआर) विमान के लिए रनवे के टर्न पेड और फिलेट्स का विस्तार किया जाना है।
    300 यात्रियों की क्षमता का है विमान
    प्रधानमंत्री (prime minister) का यह विमान सामान्य विमानों की अपेक्षा कहीं ज्यादा बड़ा और भारी है। इसमें 300 से ज्यादा यात्री सफर कर सकते हैं, लेकिन पीएम के लिए इसे अलग तरह से डिजाइन किया गया है।
    यह है रनवे की कमी
    इस संबंध में एयरपोर्ट (airport) के अधिकारियों ने बताया कि यह विमान अभी भी इंदौर एयरपोर्ट (airport) पर उतर सकता है। रनवे इसके लिए पर्याप्त है, लेकिन इसके आसान ऑपरेशन के लिए रनवे के आखिरी छोर पर जहां से विमान मुडक़र वापस टर्मिनल तक आता है, पर टर्न पेड की चौड़ाई को बढ़़ाया जा रहा है।
    छह माह में होगा काम
    प्रबंधन ने जो टेंडर जारी किया है उसमें इस काम के लिए 2.06 करोड़ का बजट रखा गया है। इस काम को पूरा करने के लिए छह माह का समय दिया गया है।

    Share:

    Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान ने फिर की जमानत की अपील, थोड़ी देर में शुरू होगी सुनवाई

    Mon Oct 11 , 2021
    डेस्क। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में जेल में बंद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने आज सोमवार को सेशन कोर्ट के सामने एक बार फिर जमानत की अपील की। शुक्रवार को जमानत अर्जी खारिज होने के बाद आर्यन खान की तरफ से एक नई जमानत याचिका दाखिल की गई  थी। सोमवार को सुबह 11 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved