इंदौर। इंदौर के धावक कार्तिक जोशी ने आज सुबह श्री रणजीत हनुमान मंदिर में माथा टेककर अयोध्या के लिए अपनी दौड़ शुरू की। 14 दिन में कार्तिक दौडक़र 1008 किलोमीटर की दूरी तय कर अयोध्या पहुंचेंगे। आज सुबह यात्रा को हरी झंडी दिखाने श्री रणजीत हनुमान मंदिर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव पहुंचे।
कार्तिक ने 1008 किलोमीटर की दौड़ को पूरा करने के लिए प्रतिदिन करीब 72 किलोमीटर दौडऩे का लक्ष्य रखा है। कार्तिक ने सबसे पहली दौड़ 13 किलोमीटर दौड़ी थी। 72 माह यानि 6 साल में 60 हजार किलोमीटर दौड़ पूरी कर चुके हैं। इसके पहले कार्तिक जोशी ने नॉनस्टॉप 277 किलोमीटर का सफर तय किया है। उनका मानना है कि भगवान राम ने 14 वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या वापसी की थी, मैं प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए 14 दिन दौडक़र उनके चरणों में शीश नवाऊंगा। कार्तिक अभी तक दो देश और भारतभर के 15 राज्यों में दौड़ चुके हैं। इसी के चलते अग्निबाण ने दिया था कार्तिक को इन्दौर मिल्खा का नाम।
स्वच्छता के साथ शहर को स्वस्थ बनाना है-विजयवर्गीय
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अब स्वच्छता के साथ ही शहर को स्वस्थ बनाने की ओर एक कदम बढ़ाना चाहिए। इसके लिए हमें शहरवासियों को स्वस्थ के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है। कार्तिक इंदौर, उज्जैन, सारंगपुर, जोगीपुरा, गुना, पूरनखेड़ी, सुरवाया, झांसी, पेठ, कल्पी, कानपुर, नवाबगंज, बरेल, रोनाही होते हुए अयोध्या पहुंचेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved