img-fluid

जेल से चलाएं सरकार, न दें इस्तीफा… केजरीवाल की पत्नी से बोले AAP के विधायक

April 02, 2024

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के कई विधायकों ने मंगलवार को जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनिता केजरीवाल से मुलाकात की. इन विधायकों ने सुनिता केजरीवाल के साथ एक बैठक भी की. इस दौरान सभी विधायकों ने एक ही बात कही वो ये कि केजरीवाल किसी भी कीमत पर सीएम पद से इस्तीफा न दें.

सभी विधायकों ने एक सुर में कहा कि दिल्ली की 2 करोड़ जनता केजरीवाल जी के साथ खड़ी है. किसी भी कीमत पर इस्तीफा न दें, जेल से ही सरकार चलाएं. आम आदमी पार्टी के मुताबिक, 55 विधायकों ने सीएम आवास जाकर सुनिता केजरीवाल से मुलाकात की है जबकि सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया जेल में हैं. इनके अलावा 4 विधायक दिल्ली से बाहर हैं.

केजरीवाल के आवास पर जिन विधायक पहुंचे थे, उनमें आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, दुर्गेश पाठक, प्रहलाद साहनी, बीए जून, राजेश गुप्ता, प्रमीला टोकस, राजकुमारी ढिल्लों, संजीव झा, भावना गॉड़, सहीराम पहलवान और अब्दुल रहमान सुनीता केजरीवाल से मिलने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे थे. इसके अलावा कि दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत, राजकुमार आनंद, इमरान हुसैन भी सिविल लाइंस पहुंचे थे.


सुनिता केजरीवाल से मुलाकात को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ्तार हुई है तब से कई विधायक सुनीता केजरीवाल जी से मिलना चाह रहे थे. नहीं मिल पाए थे. फिर धरने और रैली में व्यस्त थे इसलिए सभी विधायक आज यानी मंगलवार को सुनीता केजरीवाल से मिलने आए थे.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुलाकात के दौरान करीब दो दर्जन विधायकों ने सुनिता जी से कहा कि भाजपा बहुत दवाब बनाएगी कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दे दे, जैसे लोकपाल के समय पर किया गया था. उन्होंने इस्तीफा दिया तो बोले भाग गए. विधायकों ने कहा कि अब हमलोगों का संदेश सुनिता जी ही उन तक पहुंचाएंगी इसलिए हम सभी ये चाहते हैं कि वो इस्तीफा न दें, जेल से ही सरकार चलाएं. उन तक (अरविंद केजरीवाल) ये संदेश पहुंचाए की वो मुख्यमंत्री थे, हैं और आगे भी रहेंगे.

Share:

MP: चाची ने भरी भतीजी की मांग, पहनाया मंगलसूत्र… जबरदस्ती बनाए संबंध

Tue Apr 2 , 2024
खरगोन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargon) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चाची (Aunt) अपनी नाबालिग भतीजी को बहला-फुसलाकर भगा ले गई. फिर उसकी मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र (Sindoor Bhara and Mangalsutra) पहनाया. चाची ने भी अपना लुक चेंज कर लिया. बॉयकट बाल, पेंट-शर्ट पहनकर उसने पुरुष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved