• img-fluid

    घर से भागे, पुलिस के डर से फांसी पर लटके

  • October 29, 2020

    • लगातार दो रातों में दो प्रेमी जोड़ों का बुरा अंत
    • बाइक खड़ी कर लगाई दोनों ने फांसी
    • निगमकर्मियों ने देख पुलिस को दी खबर

    इंदौर। बीती दो रातें शहर में प्रेमी युगलों के दर्दनाक अंत की रहीं। जावरा कंपाउंड में जहां प्रेम विवाह करने वाले पति ने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी, वहीं कल रात को प्रेमी जोड़े ने पेड़ पर लटककर फांसी लगा ली।

    बाणगंगा पुलिस ने बताया कि एमआर-10 सर्विस रोड पर झाडिय़ों में एक पेड़ पर टगी दो लाशें मिली हैं, जिनकी शिनाख्त दिलीप पंवार निवासी निपानिया और दुर्गा के रूप में हुई है। दोनों दुर्गा के दुपट्टे पर टंगे थे, जिससे कयास लगाया जा रहा है कि दोनों पहले पेड़ की डाली तक गए होंगे और गले में दुपट्टा कसकर कूद गए होंगे। बताया जा रहा है कि दिलीप मूल रूप से चापड़ा का रहने वाला था। वह निपानिया में चौकीदारी करता था। यह बात सामने आ रही है कि दोनों दो दिन पहले घर से भाग गए थे। इसके बाद दुर्गा के घरवालों ने लसूडिय़ा थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत करते हुए रिपोर्ट लिखाई थी। सूत्रों के हवाले से खबर है कि दिलीप के भाई को पुलिस ने थाने में बैठा लिया था और दिलीप पर वापस लौटने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। संभवत: इसी से घबराकर दोनों ने यह कदम उठा लिया होगा। घटनास्थल के पास उनकी बाइक भी मिली।फिलहाल दोनों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। उनके अस्पताल पहुंचने के बाद ही आगे की स्थिति साफ होगी। परसों रात को भी जावरा कंपाउंड में हर्ष शर्मा नामक युवक ने पत्नी अंशु की निर्मम हत्या कर दी थी।

    मृतिका की मां के बयान पर टिकी हत्या की कहानी…
    परसों रात जावरा कंपाउंड में रहने वाले रहने वाले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा के पोते हर्ष शर्मा द्वारा पत्नी अंशु की निर्मम हत्या किए जाने के मामले में अंशु की मां के आरोपों के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। सीएसपी पूर्ति तिवारी ने बताया कि अंशु की हत्या में फिलहाल हर्ष को आरोपी बनाया गया था, लेकिन अंशु की मां संतोष का आरोप था कि हत्या में हर्ष के परिजन भी शामिल थे। पुलिस आज संतोष के कथन लेगी, उसके बाद हर्ष के परिजनों को आरोपी बनाने के बारे में सोचेगी।

     

    Share:

    मप्र हाईकोर्ट ने पीएचई के ईएनसी पर ठोका जुर्माना

    Thu Oct 29 , 2020
    कोर्ट के आदेश की अवमानना भारी पड़ी भोपाल। मप्र हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना करना लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के प्रमुख अभियंता (ईएनसी) और चीफ इंजीनियर को भारी पड़ गया। पीएचई में खलासी रामदास कुशवाह और मैकेनिक गोपाल कुशवाह की अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए मप्र हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने दोनों अधिकारियों पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved