img-fluid

अफवाह निकली मुंबई के फाइव स्टार होटल को बम से उड़ाने की धमकी

August 23, 2022


मुंबई । मुंबई एयरपोर्ट के पास (Near Mumbai Airport) एक फाइव स्टार होटल (Five Star Hotel) को बम से उड़ाने की धमकी (Threaten to Blow up) एक अफवाह निकली (Rumors Turned Out), जिसका मकसद (Whose Purpose) बड़ी वसूली करना था (Had to Make a Big Recovery) । इसकी जानकारी मुंबई पुलिस के अधिकारी ने दी।


अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थित होटल ‘द ललित’ को एक गुमनाम फोन आया और बम से उड़ाने की धमकी दी गई। फोन करने वाले ने कहा कि उसने होटल के अंदर कम से कम चार बम रखे हैं। इन बमों को डिफ्यूज करने के लिए 5 करोड़ रुपये की डिमांड की गई। पैसा न देने पर होटल को बम से उड़ाने की धमकी भी दी। धमकी मिलने के बाद होटल के अधिकारियों ने तुरंत सहार पुलिस स्टेशन को सूचना दी।

पुलिस ने शिकायत दर्ज की और होटल के सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर पूरे परिसर की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। पिछले पांच दिनों में मुंबई में सुरक्षा खतरों का यह तीसरा मामला है। हमले की धमकियों से पुलिस सख्ती से निपट रही है।

इसकी शुरूआत 18 अगस्त को रायगढ़ समुद्र तट पर तीन एके 56 तोपों और लगभग 250 गोला-बारूद के जब्त करने से हुई। इसके बाद, 20 अगस्त को एक पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप मैसेज के जरिए मुंबई में 26/11 के आतंकी हमलों की तरह विस्फोट करने की धमकी दी गई थी और अब होटल ललित को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

Share:

गौतम अडानी ने NDTV में हिस्सेदारी खरीदने का किया ऐलान, लगाए इतने करोड़

Tue Aug 23 , 2022
नई दिल्ली। गौतम अडानी समूह (gautam adani group) की कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क लिमिटेड (AMG Media Network Limited) ने मीडिया हाउस NDTV में हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। अडानी समूह NDTV यानी नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड में 29.18% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। वहीं, खुली पेशकश के जरिए एनडीटीवी में 26% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved