नई दिल्ली । पूर्वी दिल्ली (East Delhi) में दो अलग-अलग जगहों पर लावारिस बैग और बम की अफवाह (Rumors of Two Bombs) के बारे में कॉल से गुरुवार को अफरातफरी मच गई (Created a Stir) । पुलिस ने कहा कि एनएसजी को बुलाया गया (NSG was Called) ।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “शाहदरा जिले में एक अज्ञात बैग मिला है। दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग को दोपहर 2.15 बजे बम की धमकी का फोन आया। हमें मौके से एक बैग मिला और इसकी जांच की जा रही है।”
इस बीच, नई सीमा पुरी में एक आईईडी के बारे में एक और कॉल आई। पुलिस अधिकारी ने कहा, “कॉल आईईडी के संबंध में है। हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं।” स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के जवानों को तलब किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved