उज्जैन। पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर कथित टिप्पणी के मामले में नुपुर शर्मा के विरोध की आंच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी पहुंच गई है। कल छिंदवाड़ा में प्रदर्शन के बाद शनिवार को उज्जैन शहर बंद की बात सामने आई। पुलिस ने ऐहतियान चप्पे-चप्पे पर टीम तैनात की है। हालांकि शहर काजी ने बंद की बात को अफवाह बताया है। कहा है कि समाज की ओर से किसी प्रकार की रैली अथवा ज्ञापन का कार्यक्रम नहीं बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार उज्जैन में अज्ञात शख्स (unknown person) ने सोशल मीडिया पर रैली निकालकर शहर बंद की अफवाह फैलाई थी। सोशल मीडिया पर मैसेज तेजी से वायरल हो रहा था। यह मैसेज एक स्थानीय नेता द्वारा वायरल किया गया था, जिसे लेकर नेता ने माफी भी मांग ली। इस मैसेज में लिखा था कि शहर की सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज पढ़ने के बाद उज्जैन बंद रहेगा और लोग रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपेंगे।
उज्जैन पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि सोशिल मीडिया पर कुछ भ्रामक मैसेज वायरल हुए थे, जिसमें बंद का आह्वान किया गया था। इस बीच असामाजिक तत्व किसी प्रकार की हरकत ना कर दें, इसलिए शहर में सतर्कता के चलते अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया। शहर के कई इलाकों में बंद के मैसेज चले जो कि बिल्कुल भी सही नहीं थे इससे शहर में अशांति और भय का माहौल बनता है इसी को लेकर फोर्स तैनात किया गया।
देश के कई इलाकों में हिंसा की खबरों के बाद पुलिस व प्रशासन ने शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर अलर्ट जारी कर दिया। मामले में शहर काजी खलिकुर्रहमान ने इसे कोरी अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि मुस्लिम समाज के लोगों ने किसी प्रकार की रैली अथवा ज्ञापन का कार्यक्रम नहीं बनाया है। किसी ने सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी डालकर अफवाह फैलाई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved