इंदौर। चर्चित ख़बरों को लेकर सोशल मीडिया (social media) अफ़वाहों और अटकलों के बाज़ार की भूमिका में आ जाता है। कल कांग्रेस नेता और ज़मीनी कारोबारी सुरेंद्र संघवी (Congress leader and realtor Surendra Sanghvi) के घर हुई ED की कार्रवाई के बाद ED की टीम तो कल उनके घर से लौट गई थी लेकिन आज सुबह से सोशल मीडिया उनकी गिरफ़्तारी की अफ़वाहों की ख़बरों से गर्म है। जबकि सुरेंद्र संघवी (Surendra Sanghvi) और उनके पुत्र प्रतीक अपने घर पर ही हैं सोशल मीडिया के अफ़वाह बाज़ों ने उन्हें दोबारा ED कार्यालय पर बुलाने और गिरफ़्तारी की ख़बरों के साथ यह अफ़वाह भी फैला दी कि आज आज दोपहर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved