• img-fluid

    सिंगापुर आम चुनाव में सत्तारूढ़ पीपल्स एक्शन पार्टी को मिली जीत

  • July 11, 2020


    सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग को अपने चुनाव क्षेत्र अंग मो किओ से दोबारा चुन लिया गया। आम चुनाव में सत्ताधारी दल पीपल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) ने भारी मतों से जीत हासिल कर ली है। बतादें कि पीपल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) की जीत यह तय मानी जा रही थी। क्‍योंकि देश की 93 संसदीय सीटों में से 83 पर पीएपी आगे चल रही थी। जानाकारी के अनुसार, ली और उनके दल को 71.91 प्रतिशत मत मिले हैं।

    वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप के बीच सिंगापुर में शुक्रवार को नई सरकार के गठन के लिए लोगों ने मुंह पर मास्क और हाथों में दस्ताने पहनकर मतदान केंद्रों की तरफ रुख किया था। भीड़भाड़ कम करने के लिए मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 1,100 कर दी गई थी, जो पिछले चुनावों में 880 थी। वहीं मतदान अधिकारी सामाजिक सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करते दिखाई दिए थे।

    इन चुनावों में सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी के एक बार फिर सत्ता में आने की संभावना जताई गई थी। फिर भी, प्रधानमंत्री ली सियेन लूंग के लिए यह चुनाव एक बड़ी परीक्षा माना जा रहा था। कोविड-19 संकट के दौरान अर्थव्यवस्था को संभालना उनके लिए एक बड़ी चुनौती थी।

    चुनाव विभाग (ईएलडी) ने कहा कि मतदान के दौरान सुबह 65 साल और उससे अधिक उम्र के लोग मतदान करेंगे, ताकि युवा मतदाताओं से उनका संपर्क कम से कम हो और वे दूसरे लोगों से पहले मतदान कर पाएं। कुछ मतदान केंद्रों पर सुबह से लंबी कतारें देखी गईं। बता दें कि सिंगापुर में मतदान अनिवार्य है।

    Share:

    अमेरिका ने पाकिस्‍तान के चार्टर विमानों पर रोक लगाई

    Sat Jul 11 , 2020
    वॉशिंगटन । अमेरिका ने पाकिस्‍तान के अब सभी चार्टर विमानों के आगमन पर रोक लगा दी है, जबकि फर्जी पायलटों के मुद्दे पर पाकिस्तान की दुनिया भर में पहले से ही किरकिरी हो रही है। इस बारे में अमेरिकी परिवहन मंत्रालय ने कहा है कि उसने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) को अमेरिका के लिए चार्टर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved