img-fluid

बदले नियम.. सरकारी अधिकारियों द्वारा जारी बर्थ सर्टिफिकेट के बिना नहीं बनेगा पासपोर्ट!

  • March 02, 2025

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) ने पासपोर्ट (Passport) के लिए आवेदन करने वालों के लिए नियमों में संशोधन किया है। नए संशोधनों के मुताबिक अब 1 अक्टूबर 2023 को या उसके बाद पैदा हुए आवेदकों के लिए सरकारी और उपयुक्त अधिकारियों (Government and appropriate authorities) द्वारा जारी किया गया बर्थ सर्टिफिकेट (Birth certificate) ही जन्म तिथि का एकमात्र प्रमाण होगा। इसके न होने की स्थिति में जन्म तिथि को सही नहीं माना जाएगा।


    केंद्र सरकार द्वारा इस सप्ताह 1980 के पासपोर्ट नियमों में संशोधनों को प्रभावी करते हुए एक आधिकारिक नोट जारी किया गया था। इस नोट को लेकर अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि संशोधनों के आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित होने के बाद नए नियम लागू हो जाएंगे।

    इन नए नियमों के मुताबिक 1 अक्तूबर 2023 को या उसके बाद पैदा हुए लोगों की जन्म तिथि के प्रमाण के लिए केवल जन्म प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे। यह जन्म प्रमाण पत्र किसी जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रार, नगर निगम या जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम, 1969 के तहत शक्ति प्राप्त किसी उपयु्क्त अधिकारी द्वारा जारी होने चाहिए। इसके अलावा इस तारीख के पहले के आवेदक पुरानी प्रणाली के हिसाब से जन्म तिथि प्रमाण पत्र के रूप में वैकल्पिक दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस या स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र भी जमा करा सकते हैं।

    Share:

    Russia happy with Donald Trump and Zelensky dispute, what options does Ukraine have now?

    Sun Mar 2 , 2025
    New Delhi. There was a heated debate between US President Donald Trump and Ukraine President Volodymyr Zelensky in the White House. Regarding this, it is being said in the American media that before this no American President has been so aggressive on any guest, as Trump’s anger burst on Zelensky. Donald Trump also threatened to […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved