आधे वर्ष में 66364 चालान…
कैसे सुधरेगा इंदौर का ट्रैफिक…हर महीने बढ़ रहे नियम तोडऩे वाले
इंदौर, नासेरा मंसूरी। यातायात पुलिस (Traffic police) द्वारा की गई चालानी कार्रवाई के माहवार आंकड़े देखें तो सामने आता है कि पिछले 6 महीनों में शहर में यातायात नियमों (traffic rules) का उल्लंघन करने वालों की संख्या में तीन गुना वृद्धि हुई है। जनवरी में जहां पुलिस ने 5508 चालान बनाए थे, वहीं कार्रवाई और सख्ती बढऩे के साथ जून में ये आंकड़ा तीन गुना ज्यादा होकर 16278 पर पहुंच गया है। यानी कार्रवाई के बाद भी लोगों में नियमों के उल्लंघन को लेकर डर नहीं है।
शहर में यातायात सुधार के लिए शुरू हुई सख्ती और कार्रवाई में हर महीने नियम तोडऩे वालों और चालानों का आंकड़ा बढ़ रहा है। आधे साल की बात करें तो कुल 66364 चालानों से विभाग साढ़े तीन करोड़ की राशि वसूल चुका है। इन कुल चालानों में लगभग आधे रेड लाइट उल्लंघन के हैं। ऐसे में इतनी सख्ती और कार्रवाई के बाद नियम तोडऩे वाले कम होने चाहिए, मगर इसके उलट लगातार संख्या बढ़ ही रही है या दूसरी तरह से देखा जाए तो सख्ती के कारण वे लोग लगातार सामने आ रहे हैं, जो शहर के यातायात को बिगाडऩे में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। यातायात विभाग की शहर के यातायात को सुधारने की कवायद की शुरुआत जनवरी में अमानक नंबर प्लेट और मोडिफाइड साइलेंसर बाइक पर कार्रवाई से हुई थी। विभाग रेड लाइट उल्लंघन को लेकर फरवरी से सख्ती दिखा रहा है। विभाग ने गलती करने वालों के पुराने चालान दिखवाकर भारी जुर्माना भी वसूला है, ताकि यातायात बिगाडऩे में प्रमुख भूमिका निभाने वाले रेड लाइट जम्पर इस सख्ती से डरकर नियम का पालन करने लगें। बावजूद इसके पिछले तीन महीनों में रेड लाइट जम्प करने वालों के आंकड़े भी ज्यादा हैं। अप्रैल में 8251, मई में 7958 और जून में 6502 चालान विभाग ने रेड लाइट जम्प के बनाए। विभाग के सूत्रों के मुताबिक जून में ये आंकड़ा और बढ़ जाता, यदि शहर में चुनाव का माहौल नहीं होता। चुनावी माहौल में विभाग की सख्ती और कार्रवाई कम ही रही। हालांकि जून में रेड लाइट जम्प के चालान भले ही कम हों, लेकिन पिछले पांच माह की तुलना में विभाग ने जून में सबसे ज्यादा 16278 चालान बनाए हैं। लोगों को नियम पालन करवाने के लिए लगा विभाग अब तक चालानी कार्रवाई से इन पिछले छह महीनों में 3 करोड़ 48 लाख 19 हजार 750 की राशि वसूल चुका है।
वन-वे और मोबाइल पर कार्रवाई ने बढ़ाया आंकड़ा
विभाग ने देवास नाका पर हुए हादसे के बाद पिछले महीने रांग साइड और वन-वे पर चलने वालों पर जमकर कार्रवाई की, जिसने पिछले महीने के चालानों का आंकड़ा बढ़ा दिया। इसी के साथ मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चालक भी विभाग की नजरों में सबसे ज्यादा आए। पिछले महीने विभाग ने वन-वे और रांग साइड के कुल 2198 चालान बनाए तो मोबाइल पर बात करते हुए 1153 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। इसी ने पिछले महीने हुई चालानी कार्रवाई का आंकड़ा बढ़ा दिया और विभाग के खजाने में राशि भी।
रेड लाइट जम्प के आंकड़े
माह चालान
जनवरी 2741
फरवरी 4399
मार्च 5876
अप्रैल 8251
मई 7958
जून 6502
योग 35727
सभी कार्रवाई में कुल चालान
माह चालान
जनवरी 5508
फरवरी 8266
मार्च 10332
अप्रैल 12213
मई 13767
जून 16278
योग 66364
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved