इंदौर: गीतावभन चौराहे (Geetabhavan Crossroads) पर स्थित रुक्मिणी मोर्टस (Rukmini Mortas) की लिफ्ट (Lift) टूटने से एक कर्मचारी उसकी चपेट में आ गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल (Hospital) में भर्ती (Admit) कराया गया है। जानकारी के अनुसार रुक्मिणी मोटर्स पर काम करने वाला अकरम चौथी मंजिल से लिफ्ट के जरिए वाहन ला रहा था और इसी दौरान लिफ्ट टूटकर गिर पड़ी। अकरम भी लिफ्ट के साथ आ गिरा, जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल ले गया, जहां वह आईसीयू में भर्ती है।
घटना के बाद रुक्मिणी मोटर्स के संचालक व जवाबदार कर्मचारियों ने चुप्पी साध ली है। वहीं संयोगितागंज पुलिस (Sanyogitaganj Police) द्वारा मामला दर्ज करके जांच करने की बात कही जा रही है। अकरम (Akram) के परिजनों का कहना है कि रुक्मिणी मोटर्स की तरफ से कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति हालचाल पूछने तक नहीं आया है। उन्होंने संचालक (operator) व लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved