img-fluid

इंदौर में रुक्मणी मोटर्स की लिफ्ट टूटी, एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल

December 07, 2023

इंदौर: गीतावभन चौराहे (Geetabhavan Crossroads) पर स्थित रुक्मिणी मोर्टस (Rukmini Mortas) की लिफ्ट (Lift) टूटने से एक कर्मचारी उसकी चपेट में आ गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल (Hospital) में भर्ती (Admit) कराया गया है। जानकारी के अनुसार रुक्मिणी मोटर्स पर काम करने वाला अकरम चौथी मंजिल से लिफ्ट के जरिए वाहन ला रहा था और इसी दौरान लिफ्ट टूटकर गिर पड़ी। अकरम भी लिफ्ट के साथ आ गिरा, जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल ले गया, जहां वह आईसीयू में भर्ती है।


घटना के बाद रुक्मिणी मोटर्स के संचालक व जवाबदार कर्मचारियों ने चुप्पी साध ली है। वहीं संयोगितागंज पुलिस (Sanyogitaganj Police) द्वारा मामला दर्ज करके जांच करने की बात कही जा रही है। अकरम (Akram) के परिजनों का कहना है कि रुक्मिणी मोटर्स की तरफ से कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति हालचाल पूछने तक नहीं आया है। उन्होंने संचालक (operator) व लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Share:

सभी सांसदों से उन्हें 'मोदी जी' की बजाय सिर्फ मोदी बुलाने का आग्रह किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

Thu Dec 7 , 2023
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सभी सांसदों से (All MPs) उन्हें ‘मोदी जी’ की बजाय सिर्फ मोदी बुलाने का (To Call Him only Modi instead of ‘Modi ji’) आग्रह किया (Urged) । उन्होंने कहा कि उनके नाम के साथ आदरणीय, श्री और जी जैसे संबोधन का उपयोग नहीं किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved