इंदौर। हिंदू धर्म में श्रावण मास का विशेष महत्व है। यह महीना भगवान शिव की उपासना के लिए समर्पित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, प्रत्येक सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की उपासना करने से और व्रत का पालन करने से व्यक्ति को सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य का आशीर्वाद मिलता है। अभी तक श्रावण मास के 3 सोमवार हो चुके है और अब चौथा सोमवार कल आने वाला है।
श्रावण मास में लोग तरह तरह के आयोजन करके बाबा महाकाल को खुश करने का प्रयास करते है। इसी कड़ी में इन्दौर अभिभाषक संघ और उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ के तत्वाधान में एवं संस्था समर्थ अधिवक्ता उत्थान समिति के सहयोग से संस्था हर्ष मानव कल्याण समिति के संस्थापक उच्च न्यायालय अधिवक्ता डॉ हर्ष मेहता द्वारा सत्र न्यायाधीश भगवती प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में सभी अधिवक्ता साथीगण, न्यायाधीशगण एवं समस्त कोर्ट स्टॉफ को काठमांडू (नेपाल) से विशेष रूप से बुलाए गए।
उज्जैन में रूद्राभिषेक के द्वारा सिद्ध एवं अभिमंत्रित 3100 रूद्राक्ष (साथ में हनुमान चालीसा, रूद्राष्टक एवं रूद्राक्ष धारण करने की विधि के पत्रक) का वितरण विश्व के प्रथम गज़ासीन शनि मंदिर के पीठाधिपति महामंडलेश्वर परम पूज्य दादू महाराज एवं खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट (गुरु) के द्वारा किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved