सीहोर। रूद्राक्ष महोत्सव में श्रद्धालुओ के लौटने का सिलसिला तीन दिन से लगातार जारी है। सात दिनों के कथा एवं रूद्राक्ष लेने आए यात्रियों को शुरू दिन हुई अव्यवस्था और भगदड़ के कारण निराश होकर वापिस लौटना पड़ रहा है। अनेकानेक श्रद्धालु रूद्राक्ष लेने की चाहत में यहां पहुंचा था, लेकिन पहले दिन के बाद रूद्राक्ष बांटना निरस्त करना पड़ा इसलिये श्रद्धालुओ को रूद्राक्ष भी नहीं मिलें। देशभर से आए श्रद्धालु जैसे तैसे अब वो जल्दी अपने घर लौटने के लिये रेलवे स्टेशन पर डेरा डाले हुए हैं। रोजाना हजारो यात्री वापिस लौट रहा है। रेलवे ने यात्रियों के भारी दबाव को देखते हुए उज्जैन और भोपाल के मध्य रोजाना स्पेशल गाड़ी प्रारंभ कर दी है, जिससे लोग यहां से बड़े स्टेशनो तक पहुंच सकें। रविवार के दिन भी पूरा स्टेशन घर वापिसी के लिये श्रद्धालुओ से खचाखच भरा था। रेलवे के जि मेदार अधिकारी ने बताया कि पूरा रेल प्रशासन यात्रियों को लौटाने के लिये पूरी सहायता कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved