इन्दौर। छत्रीबाग स्थित पोरवाल धर्मशाला में कल आयोजित झंडावंदन समारोह के दौरान उस समय हंगामापूर्ण स्थिति बन गई, जब भाजपा के पूर्व पार्षद के साथ एक मुस्लिम नेता कार्यक्रम में पहुंच गए। इस पर हिंदूवादी नेताओं और अन्य लोगों ने विरोध जताया और उन्हें खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान जैसे-तैसे मामला शांत हो गया था, लेकिन बाद में अल्पसंख्यक नेता के बेटे ने आकर व्यंकटेश मंदिर के पास हंगामा खड़ा कर डाला और अपने साथियों के साथ हथियार लहराए। कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की गई।
छत्रीपुरा थाना प्रभारी पवन सिंघल ने बताया कि कल छत्रीबाग की पोरवाल धर्मशाला में मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, जहां भाजपा नेता ललित पोरवाल अपने साथ भाजपा से जुड़े मुस्लिम नेता कमाल खान को ले गए थे। कमाल खान को देख कुछ मौजूदा लोग नाराज हो गए और कहा कि मुस्लिम नेता का यहां क्या काम। इस पर पोरवाल ने आपत्ति ली। बाद में पोरवाल ने भी कमाल खान को कुछ ऐसे शब्द कह दिए, जिसको लेकर विवाद की स्थिति बन गई। उस समय तो मामला शांत हो गया, लेकिन बाद में कमाल खान ने अपने बेटे माज खान को बुला लिया, जिसने अपने साथियों के साथ छत्रीबाग के व्यंकटेश मंदिर के पास जमकर हंगामा किया। इस दौरान उसने राहुल पिता अर्जुन राठौर निवासी राजस्वग्राम के साथ मारपीट की और हथियार भी लहराए। छत्रीपुरा पुलिस ने राहुल राठौर की शिकायत पर माज खान और उसके साथियों के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 120-बी व 25 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि मारपीट की घटना के बाद सुबह मौके पर काफी गहमा-गहमी की स्थिति बन गई थी।
पहले भी विवादों में घिर चुका है भाजपा नेता का बेटा माज
कुछ वर्ष पूर्व राजबाड़ा स्थित महालक्ष्मी मंदिर के पास गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक स्कूली छात्रा द्वारा भारत माता की जय के नारे लगाए जाने पर माज खान ने उसे मंच से उतार दिया था। उसको लेकर भी काफी हंगामा मचा था। बाद में नगर निगम द्वारा कमाल खान की दुकान का अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान भी माज ने शासकीय कार्य में बाधा डाली थी, जिस पर सराफा पुलिस ने मामला दर्ज किया था। छत्रीपुरा थाना प्रभारी सिंघल ने बताया कि आरोपी माज खान के खिलाफ अलग-अलग थानों में तीन मामले दर्ज हैं। अब उसके विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि कल उसे गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved