• img-fluid

    AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर मचा बवाल, ACP पर हमला

  • September 17, 2022

    नई दिल्‍ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान (amanatullah khan) को दिल्ली पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया है। उनकी गिरफ्तारी (arrest) के बाद बवाल मचा है।

    आपको बता दें कि दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (Anti Corruption Branch, एसीबी) ने आप विधायक के छह से अधिक ठिकानों पर शुक्रवार शाम दिनभर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान एक पिस्टल, कई कारतूस और 24 लाख से अधिक नगद समेत कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं।



    एसीबी चीफ मधुर वर्मा के मुताबिक, अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) से पूछताछ के आधार पर यह छापेमारी की गई। इस दौरान एसीबी की टीम को सभी जगहों पर कड़ा विरोध का सामना करना पडा। एसीबी को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा, इसके बाद भी एसीबी की टीम के साथ मौजूद पुलिसबल पर हमला करने की खबर भी आई है। पुलिस ने इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज की हैं। अमानतुल्लाह के खिलाफ वक्फ बोर्ड में गड़बड़ी किए जाने के मामले में जांच चल रही है। शनिवार को कोर्ट में पेशी होगी। ACB अमानतुल्लाह खान को कोर्ट में पेश करने के बाद कस्टडी की अपील करेगी।

    बता दें कि अमानतुल्लाह खान के जामिया के गफूर नगर में रहने वाले सबसे करीबी हामिद अली खान के यहां से अवैध पिस्टल, कारतूस और 12 लाख रुपये बरामद हुए हैं। एक अन्य जगह से भी 12 लाख रुपये नकद मिला हैं। मधुर वर्मा का कहना है कि हामिद के यहां ही अमानतुल्लाह अवैध पैसों को रखता था।

    हामिद अली खान के घर से अवैध हथियार मिलने पर जामिया थाने में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। अमानतुल्लाह खान के घर के बाहर उसके स्वजन और रिश्तेदारों ने एसीबी के एक एसीपी के साथ मारपीट करने की कोशिश की।

    Share:

    KRK ने फिर लगाया बॉलीवुड वालों पर जेल भेजने का इल्जाम, 'विक्रम वेधा' को लेकर कही ये बात

    Sat Sep 17 , 2022
    डेस्क। कमाल आर खान यानी केआरके अक्सर ही अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। बीते दिनों अपने विवादित ट्वीट के चलते जेल में रहने के बाद केआरके फिर से अपने पुराने तेवर में लौट आए हैं। हाल ही में केआरके ने ट्वीट कर कहा था कि उनकी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved