नई दिल्ली । कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Congress leader Digvijay Singh) हमेशा बीजेपी (BJP) और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमलावर रहे हैं. मुद्दा कोई भी क्यों ना हो, वे निशाना साधने का जरिया ढूंढ लेते हैं. अब पीएम मोदी की वर्दी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दिवाली के दिन नौशेरा गए पीएम मोदी ने सेना की वर्दी पहन रखी थी. उसी पर दिग्विजय सिंह ने सवाल खड़े कर दिए हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि क्या कोई सिविलियन आर्मी की ड्रेस पहन सकता है? क्या इस बारे में जनरल रावत या फिर रक्षा मंत्री कोई सफाई दे पाएंगे? अब कांग्रेस नेता ने भी ये ट्वीट पीएम मोदी के उस बयान पर किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पहले हथियारों को भारत लाने में सालों निकल जाते थे लेकिन अब आत्मनिर्भर भारत पर फोकस किया जाता है.
Can any Civilian, a non Army person dress up in Army Uniform? Would Gen Rawat or Raksha Mantri ji please clarify.
It used to take years to get defence equipment earlier: PM in J&K https://t.co/WLnfFXUJby
-via @inshorts— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) November 5, 2021
पीएम मोदी के उसी बयान को आधार बनाकर दिग्विजय सिंह ने उनकी ड्रेस पर ये टिप्पणी कर दी है. अभी तक बीजेपी की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन जल्द देखने को मिल सकती है. वैसे पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा था कि पहले की सरकारों में समय रहते रक्षा उपकरणों का आना मुमकिन नहीं था. दूसरे देशों से मंगवाने पर जोर दिया जाता था. लेकिन पिछले सात सालों में ये प्रवत्ति बदल गई है. अब भारत में ही अत्याधुनिक हथियार बन रहे हैं और कम समय में उन्हें तैयार किया जा रहा है.
लेकिन दिग्विजय सिंह को पीएम के दावों में दम नजर नहीं आया और उन्होंने इस अंदाज में उन पर निशाना साधा. सोशल मीडिया पर तो उनका ये ट्वीट वायरल है लेकिन ना कांग्रेस ने इसे अपनी तरफ से आगे बढ़ाया और ना ही बीजेपी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved