इंदौर। सिरपुर तालाब (Sirpur pond) की पाल पर फोटोग्राफी (photography) करने गए चार युवकों के साथ गुंडे-बदमाशों ने मारपीट की। पुलिस ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस (police) ने बताया कि सिरपुर पाल पर बाइक से फोटोग्राफी (photography) करने गए युवकों को बदमाशों ने अवैध वसूली (illegal recovery) के लिए घेर लिया और मारपीट की। एक बदमाश के हाथ में तलवार भी थी। वहीं एक बदमाश खुद का नाम दूर्फी पिता गुड्डू पठान तो साथियों के नाम अरबाज, फहीम और शाहरुख बता रहा था। उसने पास में किक्रेट खेल रहे अन्य साथियों को भी बुला लिया और युवकों को घेरकर उनके साथ मारपीट करते हुए उनकी मोटरसाइकिलों में तोडफ़ोड़ की। बाद में पिटाए युवकों ने साथी तन्नू शर्मा, पप्पू कोचले और अन्य को बुलाया तो वे चंदन नगर थाने (Chandan Nagar police station) पहुंचे और जमकर हंगामा करते हुए मारपीट करने वालों पर केस दर्ज करवाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved