img-fluid

CBSE एग्जाम में महिलाओं को लेकर सवाल पर बवाल, प्रियंका ने सरकार को घेरा

December 13, 2021

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) (Central Board of Secondary Education (CBSE)) की 10वीं कक्षा के अंग्रेजी के प्रश्नपत्र (english question paper) के अंशों में ”लैंगिक रूढ़िवादिता” (“Gender Stereotypes”) को कथित तौर पर बढ़ावा दिए जाने और ”प्रतिगामी धारणाओं” (“regressive perceptions”) का समर्थन करने संबंधी आरोपों के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इसके चलते बोर्ड ने रविवार को इस मामले को विषय के विशेषज्ञों के पास भेज दिया।

शनिवार को आयोजित 10वीं की परीक्षा में प्रश्नपत्र में ”महिलाओं की मुक्ति ने बच्चों पर माता-पिता के अधिकार को समाप्त कर दिया” और ”अपने पति के तौर-तरीके को स्वीकार करके ही एक मां अपने से छोटों से सम्मान पा सकती है” जैसे वाक्यों के उपयोग को लेकर आपत्ति जतायी गई है।


प्रश्नपत्र के ऐसे अंश सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इन्हें लेकर ट्विटर पर लोग सीबीएसई पर निशाना साध रहे हैं और यूजर्स हैशटैग ”सीबीएसई इनसल्टस वुमन” (सीबीएसई ने महिलाओं का अपमान किया) का समर्थन करने का आह्वान करते दिखाई दिए।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी प्रश्नपत्र पर आपत्ति जताते हुए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने कहा, ”अविश्वसनीय। क्या हम वास्तव में बच्चों को ऐसा निरर्थक ज्ञान दे रहे हैं? स्पष्ट रूप से भाजपा सरकार महिलाओं संबंधी इन प्रतिगामी विचारों का समर्थन करती है, अन्यथा ये सीबीएसई पाठ्यक्रम में क्यों शामिल होंगे?”

Share:

OnePlus 9RT की भारत में हो सकती है अलग नाम से एंट्री, जानिए

Mon Dec 13 , 2021
नई दिल्ली। वैसे तो पिछले कुछ सालों में कई सारी नई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां सामने आई हैं और उन्होंने अपनी एक खास जगह बना ली है।  ऐसी ही एक कंपनी, वनप्लस (OnePlus) भी है। भारत में नए नाम से आ सकता है ये फोन इसी साल अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया है। अब टिप्सटर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved