भोपाल: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की आगले साल आने वाली फिल्म ‘पठान‘ (movie pathan) के पहले गाने पर बवाल और बढ़ता जा रहा है. पहले गाने के बोल हैं, ‘बेशर्म रंग‘ और इसमें दीपिका को भगवा रंग की बिकिनी पहने हुए दिखाया गया है. इस विवाद पर पहले भी कई लोग कड़े बयान दे चुके हैं. अब इस फेहरिस्त में भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा (BJP MP Sadhvi Pragya) भी शामिल हो गई हैं. उन्होंने भगवा की बेइज्जती करने वालों को धमकी देते हुए कहा है कि, मुंहतोड़ जवाब नहीं मुंहतोड़ कर हाथ में रखने की हिम्मत रखते हैं.
साध्वी प्रज्ञा ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘कभी कांग्रेस ने भगवा को आतंकवादी कहा, कभी चोर उचक्का कहा लेकिन, जनता ने भगवा का अपमान करने वालों का मुंहतोड़ जवाब दिया है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘अब अगर भगवा का कोई अपमान करेगा तो उसका मुंहतोड़ जवाब नहीं बल्कि उसका मुंहतोड़ कर हाथ में रखने की हिम्मत रखते हैं क्योंकि सनातनी जिंदा है. हम सन्यासी भी पीछे नहीं हटेंगे.’
साध्वी ने भगवा को देश की शान बताते हुए कहा, ‘भगवा हमारे देश की आन-बान और शान है. यह राष्ट्रीय ध्वज में भी मौजूद है.’ इस दौरान उन्होंने इसका अपमान करने वालों को चेताया और कहा, ‘भगवा को अपमानित करने की कोशिश की गई तो कोई भी नहीं बचेगा हम उसको नहीं छोड़ेंगे. अगर जरुरत पड़ी तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी और आंदोलन का आह्वान भी किया जाएगा.’
साध्वी ने मूवी के मेकर्स और एक्टर-एक्ट्रेस को भी चेताया है. उन्होंने कहा, जिसने भी मूवी बनाई है, कोई भी हीरो और हीरोइन है जिसने भगवा को बेशर्म कहा है उसे सावधान करती हूं. उसे सामना करना पड़ेगा. इतना ही नहीं साध्वी ने जनता से इस मूवी के बहिष्कार करने को भी कहा है. उन्होंने जनता से अपील की है कि, ‘मैं अपील करती हूं कि इनके पेट पर लात मारे, इनके धंधों को उजाड़ दो और इनकी कोई फिल्म मत देखो. ऐसे लोग फिल्म बनाकर यहीं पलते हैं और देश का अपमान करते हैं. जैसे ही इनके पेट पर लात पड़ेगी यह देश से भाग जाएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved