वडोदरा। गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) में दो गुटों के बीच दिवाली की रात (Diwali night) जमकर हिंसा (Violence between two groups) हुई. ये हिंसा रात 12.30 बजे से लेकर 1 बजे तक हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि वे पुलिस के सामने पेट्रोल बम (petrol bomb in front of police) फेंक रहे थे। वडोदरा पुलिस के डीसीपी अभय सोनी ने कहा कि अब तक इस हिंसा में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस सीसीटीवी की जांच कर रही है. बदमाश स्ट्रीट लाइट बुझाकर बवाल कर रहे थे।
डीसीपी यशपाल जगनिया (DCP Yashpal Jaganiya) ने बताया कि पानीगेट में मुस्लिम मेडिकल सेंटर के पास पथराव की घटना हुई है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कार्रवाई की. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. सीसीटीवी की जांच की जा रही है और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि सामुदायिक की घटना इससे पहले गुजरात के खेड़ा में भी सामने आ चुकी हैं. इससे पहले नवरात्रि में खेड़ा में एक गरबा कार्यक्रम के दौरान ज़बरदस्त पत्थरबाजी हुई थी, जिसमें 6 लोग घायल हो गए थे. आरोप था कि इस इलाके के कुछ गरबा कार्यक्रम आयोजित करने का विरोध किया जा रहा था. लेकिन जब गांव के सरपंच और दूसरे लोगों ने उनकी बात नहीं मानी तो लोगों ने गरबा कर रहे लोगों पर पथराव करना शुरू कर दिया।
इससे पहले सूरत में इस तरह का बवाल सामने आया था. सूरत के गरबा पंडाल में मुस्लिम बाउंसरों की नियुक्ति पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था. वहीं वडोदरा में धार्मिक ध्वज को लेकर दो समुदाय के बीच पत्थरबाजी हुई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved