नई दिल्ली। ‘आदिपुरुष’ (Adipurusha) के रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को दर्शकों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। डायलॉग्स से लेकर वीएफएक्स (Dialogues to VFX) तक, हर चीज को फिल्म देखने वालों से नकारात्मक समीक्षा (negative review) मिल रही है। फिल्म को लेकर चल रहे तमाम विवादों के बीच ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (All India Cine Workers Association) ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही फिल्म की टीम के खिलाफ FIR दर्ज करने की भी मांग की है।
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखा है। पत्र में फिल्म की स्क्रीनिंग तत्काल बंद करने और भविष्य में ओटीटी प्लेटफार्मों में आदिपुरुष पर बैन लगाने की मांग की गई है। संगठन के पत्र में लिखा है कि निर्देशक ओम राउत, संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला और फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
पत्र में कहा गया है कि फिल्म की पटकथा और संवाद के जरिए भगवान राम और भगवान हनुमान की छवि को बदनाम किया गया है। आदिपुरुष की फिल्म हिंदुओं और सनातन धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। कहा गया है कि प्रभास, कृति सनोन और सैफ अली खान को भारतीय सिनेमा के इतिहास में बनी इस तरह की शर्मनाक फिल्म का हिस्सा नहीं होना चाहिए था।
आदिपुरुष श्री राम और रामायण में हमारी आस्था का पूर्ण विनाश है। आदिपुरुष पर बढ़ते विवाद के बीच लोगों के एक समूह ने वाराणसी में फिल्म की रिलीज का विरोध किया। इस दौरान फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए गए। वहीं, हिंदू महासभा ने 19 जून को इसके निर्माताओं के खिलाफ लखनऊ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved