उज्जैन। रात में शराब पीकर ढाँचा भवन क्षेत्र में फिर वारदात हो गई। यहाँ पूर्व में भी बदमाशों ने उत्पात मचाया था। बीती रात ढाँचा भवन क्षेत्र के सरस्वती नगर में शराबी बदमाशों ने हंगामा मचाया और यहाँ खड़े तीन वाहनों के काँच फोड़ दिए और तोडफ़ोड़ की। घटना के बाद रात मेें ही लोग घरों से बाहर निकल आए थे और थाने पर सूचना दी, जिस पर आज सुबह पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच की।
चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि रात में बदमाशों ने सरस्वती नगर क्षेत्र में खड़े वाहनों में तोडफ़ोड़ की और यहां की तीन कारों के काँच फोड़ दिए। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहँुची और जाँच शुरू कर दी। पुलिस को वहाँ रहने वाले गोलू, महेश डिस्क वाला और एक अन्य ने बताया कि उनके घर के बाहर खड़ी कारों के कांच रात में बदमाशों ने फोड़ डाले। लोगों ने बताया कि प्रतिदिन रात में यहाँ असामाजिक तत्व शराब के नशे में उत्पात मचाते हैं और कल देर रात भी बदमाशों ने जमकर हंगामा मचाया और वाहनों के कांच फोड़ दिए। पुलिस ने तीनों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है और यहाँ लगे सीसीटीवी फुटेज देख रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved