नई दिल्ली: मॉनसून सत्र के दौरान एक बार फिर संसद की कार्रवाही शुरू हो गई है. लेकिन एक बार फिर जया बच्चन को लेकर राज्यसभा में बवाल हो गया. दरअसल घनश्याम तिवाड़ी ने LOP पर कुछ दिन पहले असंसदीय टिप्पणी की थी जिस पर विपक्ष की तरफ़ से नोटिस दिया गया था. विपक्ष ने आज उस मुद्दे को उठाया था, इसी दौरान जया बच्चन पर टिप्पणी चेयरमैन ने की जिसके बाद विपक्षी सांसदों ने वॉक आउट किया.
चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन से कहा कि “यू मे बी ए सेलिब्रिटी बट…”. इसके बाद विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया. राज्यसभा में तिरुचि शिवा, जया बच्चन ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण का समर्थन किया. सपा सांसद बच्चन ने धनखड़ से कहा कि उनका लहजा “स्वीकार्य नहीं है”. धनखड़ ने जया बच्चन से कहा कि आपने वह नहीं देखा जो मैं यहां से देख रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि वह “स्कूल नहीं जाना चाहते.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved