भोपाल. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में मध्य प्रदेश (MP) में इस बार कांग्रेस (Congress) का सफाया हो गया है. छिंदवाड़ा समेत बीजेपी (BJP) ने प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत हासिल की है. हार के बाद कांग्रेस नेताओं में खुलकर रार सामने आ गई है. कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल (Ajay Singh Rahul) ने गुरुवार को वरिष्ठ नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर निशाना साधा है.
कांग्रेस कार्यकर्ता निराश हैं…
अजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत अर्जुन सिंह के बेटे हैं. अजय ने कहा, कांग्रेस कार्यकर्ता हतोत्साहित और निराश हैं, जो पार्टी के भविष्य के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने आगे पूछा कि पार्टी के दिग्गज नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह अपने गृह क्षेत्र से बाहर क्यों नहीं निकले? नेतृत्व इस बात का पता करे कि चुनाव के दौरान किसने प्रचार किया.
जो छोड़कर गए, उनकी वापसी नहीं होना चाहिए
अजय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत जैसे नेताओं के पार्टी छोड़ने की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, अवसरवादी और स्वार्थी नेताओं ने संकट के समय पार्टी छोड़ दी. उन्हें कभी वापस नहीं लिया जाना चाहिए. चाहे उस व्यक्ति का कद कुछ भी हो.
आज तक ऐसी हार नहीं हुई
अजय सिंह ने कहा कि साल 2013 में जब मैं नेता प्रतिपक्ष था, तब कांग्रेस की प्रदेश में हार हुई तो मैंने इस्तीफा दिया था. उन्होंने कहा, जिम्मेदारी तो लेना पड़ेगी. केंद्रीय नेतृत्व मध्य प्रदेश की समीक्षा करे. इतनी बुरी हार आज तक नहीं हुई है. कमलनाथ का नाम लिए बिना कहा, एक बड़े नेता के आने-जाने का निर्णय भी नुकसानदायक रहा
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved