इंदौर। सडक़ दुर्घटना में घायल हुए एक आदिवासी युवक की मौत से गुस्साए परिजनों और आदिवासी संगठन जयश तथा भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आज सुबह महू के प्रशांति अस्पताल में जमकर तोडफ़ोड़ कर डाली और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
मृतक रवि बारिया, निवासी मानपुर का कल बडग़ौंदा के पास एक्सीडेंट होने पर कल उसे महू के प्रशांति अस्पताल भर्ती कराया गया था। परिजनों का कहना है कि उसे केवल हाथ में चोट आई थी शरीर के किसी अन्य हिस्से में चोट नहीं आने के बावजूद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि डाक्टरों की लापरवाही के कारण उसकी जान गई है। कल रात रवि की मौत के बाद अस्पताल में भीम आर्मी के अलावा आदिवासी संगठन जयश से जुड़े कार्यकर्ता पहुंच गए थे और आज सुबह दोनों ही दल के कार्यकर्ता इस बात के लिए अड़े रहे कि पोस्र्टमाटम के दौरान वीडियोग्राफी की जाए और एसडीएम की मौजूदगी में पोस्र्टमाटम हो, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो। हंगामा तब और बढ़ गया, जब अस्पताल प्रबंधन ने मृतक का शव ले जाने से रोक दिया। बाद में परिजनों ने हंगामा करते हुए रिशेप्सन पर तैनात स्टॉप के साथ हाथापाई की और सामान इधर उधर फेंकते हुए कैबिन के कांच तक फोड़ डाले। अस्पताल में भारी पुलिस बल लगा दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved