img-fluid

मेरठ में बवाल, कावड़ खंडित, थाना फोड़ा

July 24, 2022

  • अफसरों ने भागकर बचाई जान

मेरठ। उत्तरप्रदेश के मेरठ में एक वर्ग विशेष के दो युवकों द्वारा कावड़ को खंडित किए जाने के बाद आक्रोशित कावडिय़ों ने जमकर बवाल किया। सडक़ पर चक्काजाम कर थाने में तोडफ़ोड़ की और वहां रखे वाहनों को जलाने का प्रयास किया। कावडि़ए इतने आक्रोशित थे कि थाने में पदस्थ टीआई और एसपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को भागकर अपनी जान बचाना पड़ी।

मेरठ के कंकरखेड़ा में नेशनल हाईवे नंबर-58 से गुजर रहे कावडिय़ों की कावड़ को वर्ग विशेष के दो लोगों ने खंडित कर दिया, जिसके बाद आक्रोशित कावडिय़ों ने सडक़ पर चक्काजाम कर दिया। यहां पहुंची पुलिस ने कावडिय़ों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और बाद में थाने पर हमला बोल दिया और जमकर तोडफ़ोड़ की। कावडिय़ों का आक्रोश इतना अधिक था कि पुलिस अफसरों को भागकर अपनी जान बचाना पड़ी।


दिल्ली के पास कार की चपेट में आया कावडिय़ा, मौत
दिल्ली के निकट गुरुग्राम में देर रात एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर एक कावडि़ए की मौत हो गई, जबकि दूसरा कावडिय़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

उत्तरप्रदेश में सुरक्षा बढ़ाई ड्रोन से होगी निगरानी
उत्तरप्रदेश में कावडिय़ों की लगातार बढ़ती संख्या के बाद यहां उनकी सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। जगह-जगह ड्रोन कैमरों से कावडिय़ों पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही प्राचीन शिवालयों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Share:

दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बैंगलुरु से आने और जाने वाली उड़ानों को किया निरस्त

Sun Jul 24 , 2022
इंडिगो ने निरस्त की आठ उड़ानें, यात्री परेशान इंदौर।  इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) द्वारा इंदौर (Indore) से लगातार अपनी उड़ानों को निरस्त किया जा रहा है। आज भी कंपनी ने अपनी आठ उड़ानों को निरस्त कर दिया है। इनमें दिल्ली(Delhi), मुंबई (Mumbai), हैदराबाद (Hyderabad) और बैंगलुरु (Bangalore) से आने और जाने वाली उड़ानें शामिल हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved