डेस्क: वक्फ बोर्ड बिल को लेकर जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की गुजरात के अहमदाबाद में बैठक हुई. इस बैठक बिल को लेकर बैठक चल रही है थी कि राज्य के गृहमंत्री हर्ष संघवी और आईएमआईएम नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बीच में बहस हो गई. दोनों नेताओं के बीच में वक्फ बोर्ड के नियमों और कानूनों पर विवाद छिड़ गया. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच में बिल के किसी हिस्से को लेकर पहले कहासुनी हुई फिर बात बहत तक पहुंच गई.
सूत्रों के मुताबिक, ओवैसी ने आरोप लगाया है कि यह प्रावधान मुसलमानों के मौलिक अधिकारों को छीनने का एक प्रयास है. हर्ष संघवी ने कहा कि हम सभी धर्मों के मौलिक अधिकारों को संरक्षित करने का प्रयास करते हैं. कोई भी व्यक्ति वक्फ बोर्ड में आवेदन करता है और आम नागरिकों के टैक्स का पैसा बिना सुनवाई के जब्त कर लिया जाता है. आम नागरिक का क्या कसूर? सरकारी संपत्ति पर सभी का अधिकार है. सूरत निगम में वक्फ बोर्ड को आवेदन देने की घटना का भी हवाला दिया गया. द्वारका, सोमनाथ धर्म और आस्था का केंद्र है. यदि अचानक कब्जा हो जाए तो उसका समाधान आवश्यक है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved