नई दिल्ली। भारतीय अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) के खिलाफ इंग्लैंड में खूब विरोध (Protest emergency in England) चल रहा है। एक सिनेमाघर में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान खालिस्तानी समर्थक घुस गए। उन्होंने वहां भारत के खिलाफ नारेबाजी की और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। कंगना ने लोगों से अपील की कि वो फिल्म देखकर फैसला करें।
कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ को जहां पंजाब में बैन कर दिया गया है, वहीं इंग्लैंड में भी विरोध चल रहा है। इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में खालिस्तानी समर्थक सिटी व्यू सिनेमाघर में घुस गए, जहां पर ‘इमरजेंसी’ का शो चल रहा था। वहां उन्होंने भारत के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
British MP raises his voice for my fundamental right of free speech meanwhile pin drop silence from Indian politicians and feminists #Emergency https://t.co/rlYbUckJm0
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 24, 2025
कंगना की अपील- फिल्म देखकर फैसला करें, बवाल से दुखी एक्ट्रेस
कंगना रनौत यह सब देखकर दुखी हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपना दर्द उड़ेला है। साथ ही एक्ट्रेस ने लोगों से अपील की है कि वो फिल्म देखने के बाद ही फैसला लें। मालूम हो कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने ‘इमरजेंसी’ पर आरोप लगाया है कि यह फिल्म सिखों की छवि खराब करने की कोशिश करती है और इतिहास को भी गलत तरीके से पेश किया गया है।
SGPC ने पंजाब में फिल्म के बैन के लिए CM को लिखा लेटर
वहीं, कंगना ने कहा कि उनका देश के प्रति प्यार उनकी इस फिल्म ‘इमरजेंसी’ से प्रदर्शित होता है। एक्ट्रेस ने वीडियो में कहा कि पंजाब के अलावा यूके और कनाडा में भी ऐसे ही हमले हुए हैं और यह आग कुछ छोटे-मोटे लोगों ने लगाई है। उधर, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कुछ दिन पहले ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक लेटर लिखा। उन्होंने लेटर में ‘इमरजेंसी’ पर पंजाब में बैन लगाने की मांग की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved