img-fluid

Khandwa Lok Sabha Seat पर उम्मीदवार को लेकर Congress में बवाल

July 26, 2021

  • पार्टी को जानकारी नहीं, अरुण यादव खुद कर रहे अपना प्रचार

भोपाल। मप्र कांग्रेस कमेटी (MP Congress Committee) में आगामी उपचुनाव को लेकर भले ही तैयारियां शुरू हो गई हों, लेकिन उम्मीदवार चयन को लेकर पार्टी के अंदर बवाल उठता हुआ नजर आ रहा है। एक तरफ जहां खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Lok Sabha Seat) पर कांग्रेस नेता अरुण यादव अपनी दावेदारी जताते हुए प्रचार में जुट गए हैं, वहीं कमलनाथ (Kamalnath) के अरुण यादव (Arun Yadav) की दावेदारी को लेकर दिए गए बयान के बाद मामला उलझा नजर आ रहा है। अब अरुण यादव (Arun Yadav) की उम्मीदवारी का मामला दिल्ली तक जा पहुंचा है। खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Lok Sabha Seat) के विवाद को सुलझाने के लिए अब प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक (State in-charge Mukul Wasnik) भोपाल में डेरा डाल फीडबैक लेने का काम करेंगे।
पीसीसी (PCC) में संगठन मंत्री चंद्रप्रभाष शेखर का कहना है कि 29 जुलाई को प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक (State in-charge Mukul Wasnik) बैठक करेंगें। इसमें एक लोकसभा सीट समेत 3 विधानसभा सीट के उपचुनाव की रणनीति पर मंथन होगा। चंद्रप्रभाष शेखर (Chandraprabhash Shekhar) के मुताबिक फिलहाल उम्मीदवारी को लेकर पार्टी में कोई अंतिम सहमति नहीं बनी है। लेकिन उपचुनाव में पार्टी की रणनीति क्या हो इसको लेकर जरूर मंथन किया जाएगा। अरुण यादव की दावेदारी पर फैसला भी पार्टी हाईकमान (High Command) लेगा।

ये कहा था कमलनाथ ने
गौरतलब है कि बीते दिनों कमलनाथ ने खंडवा लोकसभा सीट पर अरुण यादव की दावेदारी पर कहा था कि अरुण यादव उपचुनाव लडऩा चाहते हैं। इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। न ही अरुण यादव ने अब तक उनकी दावेदारी को लेकर उनसे कोई चर्चा की है। कमलनाथ ने साफ कहा था कि खंडवा लोकसभा सीट समेत सभी उपचुनाव वाली सीटों पर पार्टी सर्वे के आधार पर फैसला लेगी। लेकिन अरुण यादव के अचानक सक्रिय होने के बाद उनकी दावेदारी को लेकर पार्टी के अंदर बवाल मचता हुआ नजर आ रहा है।

निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा भी कर रहे हैं दावेदारी
खंडवा लोकसभा सीट पर किस्मत आजमाने के लिए निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा भी जोर लगा रहे हैं। सुरेंद्र सिंह शेरा कांग्रेस के कई नेताओं से संपर्क बना चुके हैं। शेरा की कोशिश है कि खंडवा लोकसभा सीट पर उनको या उनके परिवार के सदस्य को टिकट दिया जाए। वहीं, कांग्रेस पार्टी के सामने चुनौती इस बात को लेकर भी है कि खंडवा सीट पर यदि भाजपा नंदकुमार सिंह चौहान के परिवार सदस्य को उम्मीदवार बनाती है तो वह कांग्रेस के लिए चुनौती बन सकता है। ऐसे में खंडवा लोकसभा सीट को जीतने के लिए कांग्रेस ऐसा चेहरा उतारने की कोशिश में है जो पार्टी को जीत दिला सके।

Share:

मीराबाई चानू: आधी आबादी के लिए बड़ी प्रेरणा

Mon Jul 26 , 2021
– योगेश कुमार गोयल ओलम्पिक खेलों में भारत के लिए मीराबाई चानू की जीत से अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती थी। टोक्यो में 23 जुलाई से शुरू हुए इन खेलों में पहले ही दिन इस भारतीय महिला खिलाड़ी द्वारा देश के लिए पहला पदक जीतना हर भारतीय के लिए बेहद गौरवान्वित करने वाला पल था। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved