कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भवानीपुर उपचुनाव (Bhabanipur Bypoll 2021) में सोमवार को बीजेपी (BJP) के चुनाव प्रचार के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. बीजेपी उपाध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार के पहुंचे थे, इसी दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं (TMC Workers) ने इकट्ठा होकर दिलीप घोष का विरोध करना शुरू कर दिया और विपक्षी पार्टी के खिलाफ नारे लगाए. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि दिलीप घोष पर हमला हुआ और भीड़ को तितर बितर करने के लिए दिलीप घोष के सुरक्षा कर्मी ने अपनी पिस्तौल हवा में लहरा दी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved