img-fluid

भोपाल में उपराष्ट्रपति की मिमिक्री को लेकर बवाल, BJP ने जलाया TMC सांसद और राहुल गांधी का पुतला

December 20, 2023

भोपाल: देशभर में तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी (Trinamool Congress MP Kalyan Banerjee) और उनके साथियों की निंदा हो रही है. अब उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी और अन्य लोग बयान दे रहे हैं. देशभर में बीजेपी विरोध कर रही है. भोपाल में भी राज्यसभा मिमिक्री कांड (Rajya Sabha mimicry scandal) पर बवाल हुआ. यहां भाजपा के बड़े नेता कार्यकर्ताओं के विरोध में शामिल हुए और कल्याण बनर्जी समेत राहुल गांधी  (Rahul Gandhi)का पुतला दहन किया. इसके साथ ही इस कृत्य की निंदा करते हुए माफी मांगने की मांग की.

भोपाल में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर विरोध किया. इस दौरान भाजपा आला नेता इसमें शामिल हुए. रोशनपुरा में हुए प्रदर्शन में कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी का पुतला जलाया. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हुए. इसमें कार्यकर्ताओं ने जनकर नारेबाजी की.


रोशनपुरा चौराहे पर प्रदर्शन (Demonstration at Roshanpura intersection) के दैरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा जबतक कांग्रेस माफी नही मांगती तब तक सड़कों पर प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राहुल गांधी को पागल तक बता दिया. शीतकालीन सत्र में सस्पेंड किए सांसद संसद में धरना दे रहे थे. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति और देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करनी शुरू कर दी. उनके पास बैठे सांसद ठहाके लगाने शुरू कर दिए और इसका वीडियो भी बनाया.

इस पूरे मामले का कई अन्य लोगों ने भी वीडियो बनाया एक वीडियो में कांग्रेस नेता कल्याण बनर्जी का मिमिक्री करते वीडियो रिकॉर्ड करते देखे जा रहे हैं. इस घटना को उपराष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने शर्मनाक बताया. इसके बाद से ही देशभर में इस मामले की चर्चा है और लोग अपने अपने तरीके से इसका विरोध भी कर रहे हैं.

Share:

हाईकोर्ट से यूट्यूबर मनीष कश्यप को मिली जमानत

Wed Dec 20 , 2023
पटना: यूट्यूबर मनीष कश्यप (youtuber manish kashyap) को दो मामलों में पटना हाई कोर्ट से जमानत (Bail from Patna High Court) मिल गई है. आर्थिक अपराध इकाई के दो मामलों में पहले से ही जमानत मिली हुई है. मनीष कश्यप के भाई ने जमानत मिलने की पुष्टि की. जमानत मिलने की खबर सामने आने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved