img-fluid

असम विधानसभा में हंगामा, भाजपा ने कांग्रेस विधायक पर लगाया उपसभापति पर हमले का आरोप

  • March 24, 2025

    गुवाहाटी। असम विधानसभा में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्यों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक नूरुल हुदा ने सदन के बाहर उपसभापति नुमल मोमिन पर हमला किया। इससे पहले कांग्रेस विधायकों ने भाजपा विधायक रूपज्योति कुर्मी के अपशब्द कहने के मुद्दे पर हंगामा किया। लगातार हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।

    विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने सत्तारूढ़ भाजपा विधायक रूपज्योति कुर्मी के विरोध में काले कपड़े पहनकर भाग लिया। कांग्रेस विधायकों ने कुर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विधानसभा भवन में अध्यक्ष के कक्ष के बाहर धरना दिया।


    वहीं मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रश्नकाल के बीच में कहा कि मुझे मोमिन से एक व्हाट्सएप संदेश मिला कि उन पर नूरुल हुदा ने हमला किया है और वह अब अस्पताल में भर्ती हैं। मैं अध्यक्ष से अनुरोध करता हूं कि वे पुलिस मामला दर्ज करें क्योंकि यह सदन के बाहर हुआ और फिर पुलिस इसकी जांच करेगी। हालांकि इससे कुछ देर पहले मोमिन को सदन के अंदर बैठे देखा गया और उन्होंने सत्र में भाग लिया। कुछ समय बाद वह सदन से चले गए थे। अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से मामले की जांच करने को कहा है।

    मामले में विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया ने पुलिस केस दर्ज करने के बजाय मामले की जांच के लिए सदन की समिति से मांग की। उन्होंने कहा कि घटना विधानसभा भवन के अंदर हुई थी। इसके बाद कांग्रेस, एआईयूडीएफ और सीपीआई(एम) के विधायकों ने सदन के वेल में जाकर कुर्मी और मोमिन पर कथित हमले को लेकर भाजपा के जवाब का विरोध किया।

    Share:

    Maharashtra: एकनाथ शिंदे का अपमान करने की कोशिश की, बर्दाश्त नहीं करेंगे, CM फडणवीस की कुणाल कामरा पर दो टूक

    Mon Mar 24 , 2025
    नई दिल्ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) के डिप्टी सीएम (deputy cm) एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को लेकर कॉमेडियन (Comedian) कुणाल कामरा ( Kunal Kamra) के बयान के बाद सियासी तापमान (Political temperature) तेज है. इस विवाद पर अब राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी बयान सामने आया है. फडणवीस ने कहा, ‘स्टैंडअप कॉमेडियन कामरा ने जिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved