नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। कल यानी बीते मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने मोदी सरकार (modi government) के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट ( budget) पेश किया। लोकसभा में विपक्ष की ओर से कुमारी शैलजा और शशि थरूर (Kumari Selja and Shashi Tharoor) बजट पर चर्चा की शुरुआत करेंगे. प्रणीति शिंदे भी बजट पर चर्चा में हिस्सा लेंगी. संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी इंडिया ब्लॉक के सांसद संसद भवन परिसर में विरोध-प्रदर्शन करेंगे.
विपक्ष की ओर से लोकसभा में चर्चा की शुरुआत करेंगी कुमारी शैलजा
लोकसभा में विपक्ष की ओर से शुरुआती तीन स्पीकर के नाम सामने आ गए हैं. कुमारी शैलजा विपक्ष की ओर से बजट पर चर्चा की शुरुआत करेंगी. शशि थरूर और प्रणीति शिंदे के नाम भी शुरुआती तीन स्पीकर में शामिल है.
राज्यसभा में ये होंगे बीजेपी के शुरुआती स्पीकर
लोकसभा और राज्यसभा, संसद के दोनों सदनों में आज से बजट पर चर्चा की शुरुआत होनी है. राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी की ओर से राधामोहन दास, भागवत कराड बजट पर चर्चा की शुरुआत करेंगे.
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष का प्रदर्शन
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. विपक्षी सांसदों ने हाथों में तख्तियां लेकर बजट का विरोध किया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved