img-fluid

शादी के फेरों से ऐल पहले मचा बवाल, मंडप छोड़ दूल्‍हा-दुल्‍हन भी भागे, जानें पूरा मामला

July 12, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। फेरों से ऐन पहले मंडप में पहुंची होमगार्ड(Homeguard reached the pavilion) की बेटी ने हंगामा खड़ा कर दिया। खुद को दूल्हे की पत्नी(the groom’s wife) बताते हुए पुलिस कार्रवाई(Police action) की धमकी(Threat) दी तो बाराती भाग खड़े हुए। मौके पर मची अफरातफरी के बीच दूल्हा-दुल्हन भी चुपचाप खिसक लिए। पुलिस के पहुंचने से पहले ही पूरा मंडप खाली हो गया। पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करने के आरोप में दूल्हे के खिलाफ तहरीर दी जा रही है।

बताया जा रहा है कि नौगावां सादात निवासी करीब 30 वर्षीय युवक की बारात गुरुवार दोपहर बाद अमरोहा मार्ग पर मंडी समिति के पास एक बैंक्वेट हॉल में आई थी। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी विधवा महिला से उसकी शादी हो रही थी। बाराती खाना-पीना कर चुके थे। सजे-धजे मंडप में फेरों की तैयारी चल रही थी कि इसी बीच नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती अपने होमगार्ड पिता और परिजनों के साथ वहां आ धमकी और हंगामा शुरू कर दिया। जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहा कि जो आज दूल्हा बनकर दूसरी शादी रचा रहा है, वह उसकी पत्नी है। चार वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी। दहेज को लेकर उसे परेशान किया तो उसने तीन वर्ष पूर्व अदालत में मुकदमा डाल दिया। मुकदमा अभी भी विचाराधीन है।


कहा कि जब तक विधिवत विवाह विच्छेदन नहीं हो जाता है, तब तक युवक दूसरी शादी नहीं कर सकता। उसने पुलिस कार्रवाई की धमकी देते हुए डायल 112 पर कॉल कर दी। पचड़े में पड़ने के खौफ से बाराती भाग खड़े हुए। मौके पर मची अफरा-तफरी के बीच दूल्हा व दुल्हन भी खिसक लिए। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तो मंडप खाली हो चुका था। इसके बाद पीड़िता अपने परिजनों के संग कोतवाली पहुंची और यहां मौजूद उप निरीक्षक संदीप कुमार को पूरे मामले की जानकारी दी।

उप निरीक्षक ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की। सामने आया कि युवक क्षेत्र के गांव निवासी जिस महिला से शादी कर रहा था, उसके पति की करीब एक वर्ष पूर्व गजरौला मार्ग पर मनोटा गांव के नजदीक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि युवक ने महिला के परिजनों को बताया था कि पहली पत्नी से उसका विवाह-विच्छेद हो चुका है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सनोज प्रताप सिंह ने बताया कि शादी के मंडप में पहुंची पत्नी का आरोप है कि मुकदमा अदालत में विचाराधीन होने के बावजूद भी उसका पति दूसरी शादी कर रहा है। फिलहाल शादी रुकवा दी गई है। पूरे मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है। अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।

Share:

MP : भोपाल में ब्रांडेड बोतलों में बेच रहे थे नकली शराब, आबकारी विभाग ने 4 आरोपियों को दबोचा

Fri Jul 12 , 2024
भोपाल (Bhopal) । राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग (Excise Department) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी संख्या में नकली और सस्ती शराब (Fake and cheap alcohol) को जब्त किया है. इस सस्ती शराब को आरोपी महंगी और ब्रांडेड बोतलों में भर कर बेच रहे थे. आरोपियों के पास आबकारी विभाग ने महंगी शराब की ब्रांडेड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved